×

England tour of India: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम के चयन के बीच जानें, दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

England tour of India: भारत दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का चयन कर लिया गया है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी 2024 से होगी।

Kalpesh Kalal
Published on: 11 Dec 2023 7:16 PM IST
England tour of India
X

England tour of India (Source_Social Media)

England tour of India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद अब वर्ल्ड क्रिकेट की टीमें बाइलेट्रल सीरीज में व्यस्त होती दिख रही है। जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज को खत्म करने के बाद इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत को करीब एक महीनें में तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। अगले महीनें दक्षिण अफ्रीका का दौरा खत्म करने के बाद अगले साल जनवरी के आखिर में भारत को एक बड़ी सीरीज खेलनी है।

अगले महीनें के आखिर में इंग्लैंड करने जा रही है भारत दौरा

अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीनें होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज को खत्म करने के बाद ही टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के एक बड़े और चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए आ रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत के इस दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को बेन स्टोक्स की कप्तानी में अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

भारत-इंग्लैंड के बीच होगी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज, 25 जनवरी 2024 से शुरुआत

भारत की सरजमीं पर इंग्लिश टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने आ रही है। दोनों ही टीमों के बीच इस सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी 2024 से होगी। इंग्लैंड ने जैसे ही इस दौरे के लिए अपने टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान किया, उसके साथ ही अब क्रिकेट फैंस इस टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल जानने को लेकर उत्साहित होंगे। तो चलिए हम इस टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल आपके सामने करते हैं पेश...

25 जनवरी से 11 मार्च 2024 तक खेली जाएगी 5 टेस्ट की सीरीज

वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमों में शुमार भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी 2024 से होगी। 25 से 29 जनवरी तक दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 फरवरी के बीच विशाखापट्टनम में होगा। सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज के चौथे मैच में 23 से 27 फरवरी के बीच धोनी के शहर रांची में आमने-सामने होंगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच 7 से 11 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा और करीब डेढ़ महीनें के इस दौरे को इंग्लैंड खत्म करेगी।

देखे फुल शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट मैच25 से 29 जनवरी 2024हैदराबाद
दूसरा टेस्ट मैच2 से 6 फरवरी 2024विखाशापट्टनम
तीसरा टेस्ट मैच15 से 19 फरवरी 2024राजकोट
चौथा टेस्ट मैच27 से 27 फरवरी 2024रांची
पांचवां टेस्ट मैच7 से 11 मार्च 2024धर्मशाला
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story