TRENDING TAGS :
इंग्लैंड के इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का ज़िम्मेदार टीम को ठहराया
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आई। पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का सिलसिला शुरू हो गया जबकि जैसन राय ने मोहम्मद हफीज का कैच 14 तब छोड़ा , जब वह 14 रन पर खेल रहे थे। हफीज ने 62 गेंद में 84 रन बना डाले।
नाटिंघम: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के लिये टीम की खराब फील्डिंग को कसूरवार ठहराया।
ये भी देंखे:बिखर गया गठबंधन!, मायावती के बाद अखिलेश यादव का आया बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में चुस्त क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन करने वाली इंग्लैंड टीम इस मैच में काफी ढीली नजर आई। पहले ही ओवर से मिसफील्डिंग और ओवरथ्रो का सिलसिला शुरू हो गया जबकि जैसन राय ने मोहम्मद हफीज का कैच 14 तब छोड़ा , जब वह 14 रन पर खेल रहे थे। हफीज ने 62 गेंद में 84 रन बना डाले।
मोर्गन ने कहा ,‘‘ गेंद और बल्ले से हमारा प्रदर्शन खराब नहीं रहा लेकिन फील्डिंग की वजह से हम हार गए। हमने 50 . 60 रन फालतू दे डाले।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ यह लंबा टूर्नामेंट है और बल्ले तथा गेंद से प्रदर्शन में उतार चढाव आते रहेंगे। लेकिन फील्डिंग का स्तर हर मैच में ऊंचा रहना चाहिये।’’
ये भी देंखेबांग्लादेश के शाकिब न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहे हैं 200वां मैच
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि पाकिस्तान को उनकी टीम ने हलके में लिया।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम कतई आत्ममुग्ध नहीं थे। पाकिस्तान कुछ भी कर सकता है। यह अच्छा मैच था लेकिन दुख इस बात का है कि हम जीत नहीं सके।’’
(भाषा)