Barcelona के नए कोच बने Ernesto Valverde, लेंगे Luis Enrique की जगह

स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब-बार्सिलोना (Barcelona) ने अर्नेस्टो वेलवेर्डे (Ernesto Valverde) को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है।

tiwarishalini
Published on: 30 May 2017 10:09 AM GMT
Barcelona के नए कोच बने Ernesto Valverde, लेंगे Luis Enrique की जगह
X
Barcelona के नए कोच बने Ernesto Valverde, लेंगे Luis Enrique की जगह

बार्सिलोना: स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब-बार्सिलोना (Barcelona) ने अर्नेस्टो वेलवेर्डे (Ernesto Valverde) को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। वेलवेर्डे को लुइस एनरीक (Luis Enrique) की जगह कोच पद पर नियुक्त किया गया है। वेलवेर्डे ने क्लब के साथ दो साल का करार किया है।

एनरीक ने इस साल मार्च में क्लब को छोड़ने की घोषणा कर दी थी। क्लब के साथ उनके तीन साल का करार समाप्त हो गया है। बता दें. कि एनरीक के मार्गदर्शन में बार्सिलोना ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में एलावेस को 3-1 से मात देकर कोपा डेल रे (Copa del Rey) का खिताब जीता था।

वेलवेर्डे की क्षमता, निर्णय, ज्ञान और अनुभव की सराहना करते हुए बार्सिलोना के अध्यक्ष जोसेप मारिया बार्टमेयू (Josep Maria Bartomeut) ने कहा, "उन्होंने युवा खिलाड़ियों का प्रचार किया है और इसी प्रकार वह बार्सिलोना का भी विकास करेंगे।' वेलवेर्डे आधिकारिक रूप से गुरुवार को बार्सिलोना क्लब के मुख्य कोच पद का कार्यभार संभालेंगे।

--आईएएनएस

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story