×

Virat Kohli: करियर के सातवें आसमान पर पहुंचकर भी विराट कोहली ने नहीं छोड़ी आस्था की डोर, कहा ‘मुझे आज जो भी मिला है, सब भगवान के आशीर्वाद से मिला है’

World Cup 2023 Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम के स्टार प्लेयर जिन्हें किंग विराट कोहली के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है

Sachin Hari Legha
Published on: 31 Oct 2023 4:49 PM IST (Updated on: 31 Oct 2023 5:18 PM IST)
Virat Kohli
X

Virat Kohli (photo. Social Media)

World Cup 2023 Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बीच भारतीय टीम के स्टार प्लेयर जिन्हें किंग विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सारी कामयाबी का श्रेय भगवान के आशीर्वाद को दिया है। उनके इस इंटरव्यू की एक क्लिप भी सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही है। उन्होंने यह इंटरव्यू वर्ल्ड कप के दौरान ही दिया है।

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केवल भारत में ही नहीं, बल्कि इस समय पूरी दुनिया भर में लोकप्रिय क्रिकेटर है। जिनकी तुलना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से अक्सर की जाती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह लगातार सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़ते आ रहे हैं और अब वह वनडे में 50 शतक लगाकर उनका एक महा रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं।

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स पर हुए एक इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी नहीं सोचा था कि वह इस मुकाम तक पहुंच जाएंगे। लेकिन भगवान के आशीर्वाद से यह मुमकिन हो पाया कि आज वह इतने बड़े स्टेज पर परफॉर्म भी कर रहे हैं। मेरा सपना जरूर था कि मैं भारत के लिए इतना कुछ करूं, लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा हो पाएगा।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति इन सब चीजों की प्लानिंग करके नहीं चल सकता है। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं इतने सारे शतक लगा पाऊंगा। मैंने यह भी नहीं सोचा था कि मैं इतने सारे मैच खेलूंगा या फिर हजारों में रन भी बन पाऊंगा। इन 12 सालों में मेरा बस एक ही फोकस था कि मुझे मेरी टीम के लिए हर संभव परफॉर्म करना है और टीम को सबसे मुश्किल हालातों से भी मैच जीताना है।

सचिन तेंदुलकर के महा रिकॉर्ड के करीब है विराट कोहली

गौरतलब है कि 2023 के वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बहुत ही कमाल का रहा है। टूर्नामेंट में अब तक वे 354 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतक भी आ चुका है। वनडे फॉर्मेट में 48 शतक लगाने वाले विराट कोहली अब यदि एक शतक ओर लगाते हैं। तो वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के महा रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। सचिन के नाम भी वनडे क्रिकेट में 49 शतक हैं, वहीं विराट कोहली के फैंस उनके बर्थडे के दिन उनसे इसी शतक की मांग कर रहे हैं।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story