×

World Cup Team: विश्व कप में इंग्लैंड भी नहीं तोड़ पाया है भारत के ये आंकड़े, इस मामले में भारत सब पर भारी

World Cup Team: रविवार को खेले गए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कप अपने नाम कर ली और T20 चैंपियन बन गए।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 15 Nov 2022 11:05 AM IST
Indian cricket team
X

Eng vs Ind  world cup (Image: Social Media)

World Cup Team: रविवार को खेले गए T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर विश्व कूप अपने नाम कर ली और T20 चैंपियन बन गए। इंग्लैंड ने दूसरी बार टी20 विश्व कप अपने नाम किया है और दो बार ट्रॉफी जीतने वाली दो टीमों में से एक बन गई। इंग्लैंड से पहले वेस्ट इंडीज ने भी एक से अधिक बार विश्व कप जीता है। लेकिन क्या इंग्लैंड लगातार विश्व कप जीतने वाली टीम है?

अब तक टी20 विश्व कप आठ बार आयोजित किया गया है, जिसमें इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज ने दो-दो बार जीत हासिल की है, जबकि पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया सभी एक बार T20 वर्ल्ड कप जीते हैं। इसके अलावा इस अवधि में तीन बार आयोजित 50 ओवर के विश्व कप में हर बार अलग-अलग भी विजेता रहे हैं। वहीं पिछले 15 सालों में इस अवधि में किसी भी अन्य टीम की तुलना में अधिक ट्राफियां हासिल करना इंग्लैंड को सबसे सफल टीम जरूर बनाता है लेकिन, क्या वे विश्व कप जीतने वाली सबसे लगातार टीम हैं? आइए एक नजर डालते हैं इन परसेंटेज पर:

जीत प्रतिशत के हिसाब से सबसे सफल टीम

Overall win percentage of teams in World Cups since 2007 T20 World Cup

Team Wins Matches Win %

India 49 70 70%

Australia 43 65 66.15%

Pakistan 43 70 61.43%

New Zealand 42 69 60.87%

Sri Lanka 45 74 60.81%

South Africa 37 64 57.81%

England 37 68 54.41%

West Indies 28 62 45.16%

Zimbabwe 11 32 34.38%

Ireland 12 37 32.43%

Bangladesh 18 58 31.03%

तीन बार सफेद गेंद में विश्व कप के विजेता होने के बाद भी इंग्लैंड की कुल जीत प्रतिशत के मामले ऐसे रहें हैं, जिससे वे सातवें स्थान पर है, इंग्लैंड 11 टूर्नामेंटों में 68 मैचों को खेली है जिसमे उन्हें 37 में जीत हासिल हुई है। इंग्लैंड के मुकाबले साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने अपना बेस्ट दिया है, जहां न्यूजीलैंड 60.87 तो साउथ अफ्रीका 57.81 प्रतिशत जीत हासिल किए हैं।

इन सभी टीमों में भारत सबसे आगे है। भारत ने साल 2007 का टी20 विश्व कप जीता और फिर 2011 का विश्व कप जीता। जिसके बाद 70% जीत के साथ लगातार विश्व कप जीतने वाली सबसे सफल और नंबर वन टीम है। भारत ने खेले गए अपने 70 मैचों में से 49 में जीत हासिल की है, जिसमें 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ जीत भी शामिल है। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया है, जिसने भारत की तरह ही इस अवधि में एक टी 20 विश्व कप (2021) और 50 ओवर की जीत (2015) शामिल की है, ऑस्ट्रेलिया टीम का कुल जीत प्रतिशत 66% से अधिक है। लीग मैचों में भी इंग्लैंड के आंकड़े भी अलग रहें हैं।

Win percentage of teams in league stages in World Cups since August 2007

Team Wins Matches Win %

India 42 58 72.41%

Australia 37 54 68.52%

Pakistan 38 58 65.52%

New Zealand 37 57 64.91%

Sri Lanka 39 63 61.9%

South Africa 36 59 61.02%

England 30 58 51.72%

West Indies 24 54 44.44%

Zimbabwe 11 32 34.38%

Ireland 12 37 32.43%

Bangladesh 18 57 31.58%

Netherlands 9 29 31.03%

लीग मैच में भी प्रदर्शन की बात आती है तो भारत सभी टीमों पर भारी पड़ता दिखा है। इस चार्ट में भी भारत नंबर वन पर है और भारत के बाद ऑस्टीलिया रहा है। लीग मैचों में भारत ने 72.41 प्रतिशत जीत हासिल की है। बता दें अगस्त 2007 से अब तक 11 सीमित ओवरों के विश्व कप में छह टीमों ने अपने 60 प्रतिशत से अधिक लीग मैच जीते हैं, लेकिन इंग्लैंड एक इसमें पीछे रह गया है। इस चार्ट से इंग्लैंड के लीग मैच के हालात पता चलते हैं। साउथ अफ्रीका भी यहां इंग्लैंड पर भारी पड़ती दिखी है।

Teams with most semifinal appearances since August 2007

Team Semifinal appearances Editions SF appearance %

India 7 11 63.64%

New Zealand 7 11 63.64%

Pakistan 7 11 63.64%

Australia 6 11 54.55%

England 5 11 45.45%

Sri Lanka 5 11 45.45%

West Indies 4 11 36.36%

South Africa 3 11

बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ तीन बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है, दो बार टी 20 विश्व कप (2009 और 2014) में और एक बार 50 ओवर के इवेंट (2015) में। ये आंकड़े यह बयां करता है कि दक्षिण अफ्रीका दवाब में संघर्ष करते हैं। हालांकि यहां इंग्लैंड इसके विपरित है। अधिकांश लीग मैचों में संघर्ष के बाद भी साउथ अफ्रीका से बेहतर प्रदर्शन करती है इंग्लैंड टीम। साल 2010 में इंग्लैंड ने बेहतर प्रदर्शन कर पहली बार टी20 ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि यहां भी भारत बाकी टीमों पर भारी पड़ गया है। भारत इन मैचों में संघर्ष के बाद भी सबसे ज्यादा जीत का प्रतिशत रखता है। जहां भारत 63% जीत का प्रतिशत रखता है तो वहीं भारत के बाद न्यूजीलैंड भी 63% के साथ भारत को टक्कर देता है। साथ ही पाकिस्तान भी इस चार्ट में पीछे नहीं है।

अंतिम चार में सर्वश्रेष्ठ टीम हैं

भारत, लीग चरणों में जहां सबसे सफल टीम वहीं दबाव के क्षणों में बुरी तरह लड़खड़ाती है, जिसके कारण भारत अपने 50 प्रतिशत मैच जीतती है और sri lanka टीम से भी नीचे पायदान पाती है। दरअसल भारत ने पिछले साल 2021 टी20 विश्व कप के अलावा सभी मौके पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम दवाब के मैच में बेहतरीन कर जाती हैं। देखें ये आंकड़े:

Semifinal and final results since August 2007

Team Wins in SF and final Match Win%

England 7 9 77.78%

West Indies 4 6 66.67%

Australia 5 9 55.56%

Sri Lanka 5 9 55.56%

India 5 10 50.00%

Pakistan 4 10 40.00%

New Zealand 3 10 30.00%

South Africa 0 3 0.00

हालांकि इंग्लैंड जहां पहले दौर में संघर्ष करता है, लेकिन दबाव में अपने खेल को बेहतर कर लेता है,वहीं सेमीफाइनल से नौ में से सात मैच जीतकर, दूसरे स्थान पर मौजूद वेस्ट इंडीज की तुलना में इंग्लैंड बहुत आगे है। वे ज्यादातर सेमीफाइनल में पहुंचें तो ट्रॉफी के साथ ही लौटतें हैं।

निष्कर्ष

भारत जरूर सफेद गेंद वाले विश्व कप में सबसे अधिक लगातार मैच जीतने वाली टीम रही है। हालांकि, वे दबाव के क्षणों में लड़खड़ा जाती है, वहीं इंग्लैंड जैसी टीम मजबूत होकर जीत हासिल कर लेती है। भले ही वे धीमी शुरुआत करते हैं, लेकिन बाद में गति बनाते हैं और फिर सेमीफाइनल में आगे बढ़ते हैं और जीत हासिल करते हैं। इस साल भी इंग्लैंड की कहानी कुछ ऐसी ही रही है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story