×

वनडे में फेल T20 में कर गए खेल! लुइस के तूफान में उड़े भारतीय

Rishi
Published on: 10 July 2017 3:01 PM IST
वनडे में फेल T20 में कर गए खेल! लुइस के तूफान में उड़े भारतीय
X

किंग्सटन : भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से विफल रहने वाले विंडीज के सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने टी-20 में मेहमान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाकर अपनी सारी कसर पूरी कर ली। उन्हीं के शतक के दम पर विंडीज भारत को 191 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट से हराने में सफल हुआ।

लुइस ने मैच के बाद कहा कि वनडे सीरीज में विफल होने के बावजूद उन्हें अपने ऊपर विश्वास था, जो टी-20 में काम आया।

लुइस ने इस मैच में 62 गेंदों में 12 छक्के और छह चौकों की मदद से नाबाज 125 रनों तूफानी पारी खेली। यह उनका टी-20 में दूसरा शतक है। उनका पहला शतक भी भारत के खिलाफ पिछले साल आया था। साथ ही वह टी-20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विंडीज के बल्लेबाज बन गए हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने दो शतक लगाए हैं। उनसे पहले उनके हमवतन क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्लम यह कारनामा कर चुके हैं।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद लुइस ने कहा, "मेरे लिए यह अच्छा मैच था। सामने काफी अच्छे गेंदबाज थे। भारत जैसी टीम के खिलाफ जब आप शतक लगाते हैं तो यह अच्छा एहसास होता है। लगातार पांच वनडे मैचों में मैंने अच्छा नहीं किया था, लेकिन मुझे अपनी योग्यता पर विश्वास था और आज मैं अच्छा कर पाया।"

उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी गेल की भी तारीफ की और कहा कि गेल ने उनके ऊपर से दबाव हटा दिया था।

उन्होंने कहा, "क्रिस गेल गेंदबाजों को अच्छा खेल रहे थे। इससे मुझे रन बनाने में आसानी हुई। मैं उनके साथ बल्लेबाजी कर खुश हूं। उम्मीद है कि मैं वेस्टइंडीज के लिए अच्छा करता रहूंगा।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story