×

विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फोकस फिलहाल आईपीएल पर : चहल

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा ,‘‘ विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं । मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है ।’’ 

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 12:10 PM IST
विश्व कप में खेलने को लेकर उत्साहित लेकिन फोकस फिलहाल आईपीएल पर : चहल
X

मुंबई: अपना पहला विश्व कप खेलने को लेकर उत्साहित युजवेंद्र चहल ने कहा कि फिलहाल उनका फोकस आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के अभियान को ढर्रे पर लाने पर है ।

ये भी देखें:राजभर की पार्टी 39 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव, वाराणसी गोरखपुर से भी उतारे कैंडिडेट

चहल को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जो 30 मई से इंग्लैंड में विश्व कप खेलेगी ।

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा ,‘‘ विश्व कप में एक महीना है और मैं अभी भी आरसीबी के लिये खेल रहा हूं । मेरी नजरें अगले सात मैचों पर है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह मेरा पहला विश्व कप है और मैं काफी उत्साहित हूं । हर कोई विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहता है तो मैं उत्साहित हूं ।’’

मुंबई इंडियंस के हाथों कल मिली हार के लिये उन्होंने किसी एक पर ठीकरा फोड़ने से इनकार करते हुए कहा कि यह टीम का खेल है ।

ये भी देखें:राजनाथ सिंह नामांकन के लिए BJP कार्यालय से निकले, तस्वीरों में देखें समर्थकों के उत्साह

उन्होंने कहा ,‘‘ आप किसी एक गेंदबाज को दोषी नहीं ठहरा सकते । यह टीम का खेल है । यदि हम हारे हैं तो मैं गेंदबाज होने के नाते उस हार को स्वीकार करता हूं ।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story