×

IND vs ENG: रोहित शर्मा की शानदारी पारी ने भारत को संभाला

IND vs ENG Akhilesh Yadav: लखनऊ में भारत और इंग्लैंड के बीच के मैच में रोहित शर्मा के आउट होने का आरोप सोशल मीडिया पर कुछ फैंस सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगा रहे हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 29 Oct 2023 7:37 PM IST (Updated on: 29 Oct 2023 9:23 PM IST)
Rohit Sharma
X

Rohit Sharma (Source_Twitter)

IND vs ENG Akhilesh Yadav: लखनऊ में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीम के बीच खेले जा रहे वनडे अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 29वें मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने काफी एवरेज प्रदर्शन किया है और अपनी पहली पारी में 09 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर के खेल तक 229 रन बना सके हैं। हालांकि इसके बावजूद भी टीम की जीत की उम्मीद अभी भी बरकरार है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचे।

आपको बताते चलें कि इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी और उन्होंने स्पीड में लिखा, “ये है सपा की बड़ी सोच का, बड़ा नज़ारा। सपा ने लखनऊ में सिर्फ़ ये स्टेडियम ही नहीं बनाया है बल्कि लखनऊ के लोगों के लिए आय और व्यवसाय बढ़ाने का एक और नया रास्ता खोला है। इससे अप्रत्यक्ष-प्रत्यक्ष रूप से रोज़गार के लाखों अवसर पैदा हुए हैं, खेल-पर्यटन को नया बढ़ावा मिला है। होटल भरे हुए हैं, टैक्सी और खानपान के बिज़नेस के साथ-साथ लखनऊ की प्रसिद्ध चिकनकारी के सभी बाज़ार गुलज़ार हैं। साथ ही लखनऊ की तहज़ीब से पर्यटक दो-चार हो रहे हैं और इकाना स्टेडियम की ख़ूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं: मुस्कुराइए कि आप इकाना में है!”

अखिलेश यादव पर भड़क उठे फैंस

यहां विचार करने वाली बात यह है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जैसे ही स्टेडियम में अपना कदम रखा, वैसे ही शानदार ले में नजर आ रहे कप्तान रोहित शर्मा एक खराब शॉट के कारण आउट हो गए। इस वजह से रोहित शर्मा के कुछ फैंस उनके विकेट का जिम्मेदार अखिलेश यादव को ठहराने लगे हैं और सोशल मीडिया पर उनको लेकर विवादित पोस्ट भी करने लगे हैं। फैंस के ट्वीट्स भी इस समय वायरल हो रहे हैं।






यदि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के मुकाबले में प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने बतौर कप्तान बहुत ही लाजवाब पारी खेली और एक मुश्किल घड़ी में टीम की कमान दूसरे छोर से संभाल कर रखी। उन्होंने इस मैच में 101 गेंद का सामना किया और 87 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 06 छक्के भी देखने को मिले। हालांकि दुर्भाग्यवर् रोहित शर्मा अपना शतक पूरा नहीं कर पाए।

मैच में इंग्लैंड की जीत संभव

गौरतलब है कि भारतीय टीम जहां 50 ओवर तक 229 रन बना पाई, तो वहीं इंग्लैंड की टीम को 300 गेंद में अब 230 रनों का लक्ष्य भी मिला है। यह टारगेट इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप के हिसाब से काफी ज्यादा सरल है और इंग्लिश बल्लेबाज बॉलिंग पिचों पर अच्छे से खेलने में माहिर भी हैं। ऐसे में संभावना यही जताई जा रही है कि इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला आखिर में जीत लेगी।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story