TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND-WI मुकाबले को लेकर काशी क्रिकेटमय, कहीं हो रही सजावट तो कहीं पूजा

Admin
Published on: 31 March 2016 7:44 AM GMT
IND-WI मुकाबले को लेकर काशी क्रिकेटमय, कहीं हो रही सजावट तो कहीं पूजा
X

वाराणसी: आईसीसी टी-20 विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच का खुमार पूरे देश में देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक नजारा गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देखने को मिला जहां कई स्थान क्रिकेटमय नजर आया।

वाराणसी में लोग भारत की जीत को तरह-तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। कहीं टीम की जीत के लिए मन्नते मांगी जा रही हैं तो कहीं अपनी दुकानों को तिरंगे की तरह कलर कर भारतीय टीम को सपोर्ट कर रहे हैं।

रेस्टोरेंट को किया क्रिकेटमय

-वाराणसी के तेलियाबाग स्थित रेस्टोरेंट पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आ रहा है।

-सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए रेस्टोरेंट को खास लुक दिया गया है।

-रेस्टोरेंट को तिरंगे की तरह सजाया गया है।

-भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की तस्वीर भी इस रेस्टोरेंट को क्रिकेट के रंग में रंग रही है।

-इतना ही नहीं लोग बांटी को बाल और चोखे(भर्ते) को विरोधी टीम के तौर पर लेकर वर्ल्ड टी ट्वेंटी के सेमीफाइनल मुकाबले की जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है।

bati-chokha टीम इंडिया के सपोर्ट में सजा स्टेडियम

मां गंगा से मांगी गई भारत की जीत की मन्नत

-क्रिकेट प्रेमियों ने पंचगंगा घाट पर गंगा में उतरकर और गंगा की आरती उतार मां गंगा से भारतीय टीम की जीत के लिये प्रार्थना की।

जीत के लिए मन्नत मांगते लोग जीत के लिए मन्नत मांगते लोग

क्या कहा पुजारी जितेन्द्र मिश्रा ने

-ये क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम की जीत के लिए संकल्पबद्ध है।

-भारतीय टीम की जीत तक इनकी ये पूजा जारी रहेगी।

-आज के महामुकाबले को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है।

-लोगों में भरोसा है कि भारत ही विजयी होगा और फाइनल भी जीतेगा ।

-बच्चों ने भी जीतेगा-जीतेगा इण्डिया जीतेगा, हारेगा-हारेगा वेस्टइंडीज हारेगा जैसे नारे लगाएं।

Admin

Admin

Next Story