×

श्वेता ने मोहित को किया क्लीन बोल्ड, वीमेंस डे पर लिए सात फेरे

Admin
Published on: 10 March 2016 5:31 AM
श्वेता ने मोहित को किया क्लीन बोल्ड, वीमेंस डे पर लिए सात फेरे
X

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर मोहित शर्मा अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ मंगलवार को विवाह बंधन में बंध गए हैं। उनकी शादी दिल्ली के होटल लीला पैलेस में हुई। 27 साल के मोहित फरीदाबाद के रहने वाले हैं। वे टीम इंडिया के फास्ट बॉलर है।दोनों की सगाई जनवरी में हुई थी। उनकी शादी में क्रिकेटर, बॉलीवुड सेलिब्रेटीज और दोनों पक्ष के करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। इस खास मौके पर मोहित ने कहा कि वे जानबूझकर 8 मार्च यानी महिला दिवस को शादी के लिए चुनें, ताकि वे हमेशा अपनी पत्नी को बराबरी का दर्जा और सम्मान दे सकें।horse

पढ़ाई कर रही श्वेता

मोहित ने श्वेता से जनवरी में सगाई की थी। उस वक्त मीडिया को सगाई से दुर रखा गया था। मोहित की दुल्हनिया श्वेता कोलकाता की रहने वाली है। वहीं पर वे होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेटिंग कर रहे थे।

mohit

कई किक्रेटरों के सर पर सेहरा बंधा

इस साल की शुरुआत से ही टीम इंडिया के कई किक्रेटरों ने शादी की। इसमें इरफान पठान, रॉबिन उथप्‍पा,वरुण आरोन, सौरभ तिवारी और धवल कुलकर्णी का नाम शामिल है।

स्लाइड्स में देखिए मोहित शर्मा की शादी की फोटोज

shweta

kolkata

virender

delhi

cricket

Admin

Admin

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!