TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वनडे क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जिन्होंने लिए सबसे कम मैचों में 150 विकेट

Fastest 150 ODI Wickets: वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने (Fastest 150 ODI Wickets) के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम सबसे पहले आता है। मिशेल स्टार्क ने सिर्फ 77 मैचों में ही वनडे में 150 विकेट का आंकड़ा छू लिया था।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 13 July 2022 9:20 AM GMT
Fastest 150 ODI Wickets
X

Fastest 150 ODI Wickets: मंगलवार को खेले गए इंग्लैंड और इंडिया के बीच मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड टूट गए। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। इस मैच के हीरो जसप्रीत बुमराह के साथ शानदार लय में गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी एक खास रिकॉर्ड (Fastest 150 ODI Wickets) अपने नाम कर लिया। इस मैच में तीन विकेट लेने के साथ ही शमी के वनडे क्रिकेट में 150 विकेट पूरे हो गए हैं। बता दें इसके साथ ही शमी भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने (Fastest 150 ODI Wickets) वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कई बड़े गेंदबाजों को पछाड़ दिया।

मोहम्मद शमी ने तोड़ा अजीत अगरकर का रिकॉर्ड:

टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने (Fastest 150 ODI Wickets) वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के नाम था। अगरकर ने अपने करियर के पहले 150 विकेट 97 मैच खेलकर लिए थे। वहीं मोहम्मद शमी 80 वनडे मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे हैं। इसके बाद अब तीसरे स्थान पर जहीर खान का नाम आता हैं। जहीर खान ने 103 मैच में 150 विकेट लिए थे। मोहम्मद शमी पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज बन गए हैं।

मिशेल स्टार्क के नाम है सबसे तेज 150 वनडे विकेट:

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने (Fastest 150 ODI Wickets) के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम सबसे पहले आता है। मिशेल स्टार्क ने सिर्फ 77 मैचों में ही वनडे में 150 विकेट का आंकड़ा छू लिया था। इस सूची में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक का नाम आता है। सकलैन मुश्ताक ने 78 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं इस सूची में अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ मोहम्मद शमी संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है। इसके बाद सूची में चौथे स्थान पर न्यूज़ीलैंड के ट्रेंट बोल्ट (81 मैच) और पांचवें स्थान पर ब्रेट ली (82 मैच) का नाम आता हैं।

वनडे में सबसे तेज 150 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

1. मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 77 मैच

2. सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान) - 78 मैच

3. राशिद खान (अफगानिस्तान) - 80 मैच

3. मोहम्मद शमी (भारत) - 80 मैच

4. ट्रेंट बोल्ट (न्यूज़ीलैंड) - 81 मैच

5. ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) - 82 मैच

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story