×

कन्फेडरेशन्स कप : जर्मनी ने किया जीत के साथ आगाज, आस्ट्रेलिया को दी 3-2 से मात

Rishi
Published on: 20 Jun 2017 2:51 PM IST
कन्फेडरेशन्स कप : जर्मनी ने किया जीत के साथ आगाज, आस्ट्रेलिया को दी 3-2 से मात
X

मॉस्को : जर्मनी ने जीत के साथ फीफा कन्फेडरेशन्स कप का विजयी आगाज किया है। सोच्चि में सोमवार रात को खेले गए रोमांचक मैच में जर्मनी ने आस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी।

मैच की शुरुआत के बाद पांचवें मिनट में ही लार्स स्टिंडल ने गोल कर जर्मनी का खाता खोला।

इसकी प्रतिक्रिया में काफी संघर्ष के बाद टोम रोजिक ने आस्ट्रेलिया के लिए 41वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। हालांकि, 44वें मिनट में जुलियान ड्रेक्सलर ने गोल कर एक बार फिर जर्मनी को बढ़त दी।

दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखा गया। 48वें मिनट में लियोमन गोरेट्जका ने जर्मनी के लिए तीसरा गोल कर 3-1 से बढ़त बनाई।

टोमी जुरिक ने इसके बाद 56वें मिनट में गोल कर आस्ट्रेलिया का स्कोर 3-2 किया। हालांकि, इसके बाद जर्मनी ने अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को मैच की समाप्ति तक तीसरा गोल करने का मौका नहीं दिया।

इस प्रकार जर्मनी ने आस्ट्रेलिया को 3-2 से मात दी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story