TRENDING TAGS :
फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022: इक्वाडोर ने क़तर को पहले मैच में हराकर रचा इतिहास, एनर वालेंसिया ने किए दो गोल
FIFA World Cup 2022: कतर में रविवार से फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। फीफा विश्व कप 2022 के उद्धाटन मुकाबले में इक्वाडोर ने क़तर को हराकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में इक्वाडोर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए क़तर को 2-0 से मात दी।
FIFA World Cup 2022: कतर में रविवार से फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। फीफा विश्व कप 2022 के उद्धाटन मुकाबले में इक्वाडोर ने क़तर को हराकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में इक्वाडोर ने एकतरफा जीत दर्ज करते हुए क़तर को 2-0 से मात दी। इक्वाडोर के कप्तान एनर वालेंसिया ने ये दोनों गोल अपने नाम किए। फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी आयोजक देश को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा हो। इस जीत के साथ इक्वाडोर तीन अंक अर्जित कर ग्रुप-ए में पहले स्थान पर आ गई। चलिए जानते हैं मैच का पूरा हाल....
कप्तान एनर वालेंसिया ने बिखेरी अपनी चमक:
इस मैच में दोनों टीमों को बराबरी पर मन जा रहा था। कतर को घरेलू परिस्थिति का फायदा मिलता दिखाई दे रहा था। लेकिन मैच शुरू होने के बाद कहानी कुछ अलग ही निकली। इक्वाडोर ने पहली मिनट से कतर पर दबाव बना दिया। इक्वाडोर के कप्तान एनर वालेंसिया ने पूरे मैच में अपनी शानदार फॉर्म से फैंस का दिल जीत लिया। मैच के तीसरे मिनट में इक्वाडोर ने पहला गोल किया था। लेकिन रिव्यू में वीडियो अंपायर ने इस गोल को रद्द कर दिया। ऑफ साइड की वजह से इक्वाडोर के हाथों से निकल गया। लेकिन इसके बाद एनर वालेंसिया ने हार नहीं मानी और मैच के 16वें मिनट में पेनल्टी शूट को गोल में तब्दील कर दिया। इसके बाद 31वें मिनट में एक और गोल किया। हालांकि इसके बाद इक्वाडोर की टीम कोई गोल नहीं कर पाई और यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया।
मैच में वापसी नहीं कर पाया कतर:
मेजबान कतर के लिए यह मुकाबला बेहद निराशाजनक रहा। पहले 31 मिनट में 2-0 से पिछड़ जाने के बाद भी पूरे दमखम लगाने के बावजूद कतर मैच में वापसी नहीं कर पाया। पहले हाफ के खत्म होने से कुछ ही मिनट पहले कतर के पास गोल करने का शानदार अवसर था, लेकिन कतर के अब्दुल्ला ने यह मौका गंवा दिया। वो गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाकर गोल अंतर को खत्म करने में नाकाम रहे। इसके बाद मोहम्मद मुतारी 85वें मिनट में कतर के लिए गोल करने से चूक गए। पहले हॉफ के खत्म होते तक इक्वाडोर ने 54 प्रतिशत गेंद अपने पास रखी। इक्वाडोर के कप्तान एनर वालेंसिया टीम को जीत तकरीबन पहुंचाकर 74वें मिनट में मैदान के बाहर चले गए।