×

FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, एक दिन पहले शुरू होगा टूर्नामेंट

FIFA World Cup: इस साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन तय समय से एक दिन पहले किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकी मेजबानी कतर पहले मैच का हिस्सा बन सके।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 12 Aug 2022 4:48 PM IST
FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में बड़ा बदलाव, एक दिन पहले शुरू होगा टूर्नामेंट
X

FIFA World Cup 2022 (Image Credit: Twitter)

FIFA World Cup: इस साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत तय समय से एक दिन पहले होगी। तय शेड्यूल के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 21 नवंबर से होनी थी, लेकिन अब इसे 20 नवंबर से कर दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पहला मैच कतर की टीम खेल सके। पुराने शेड्यूल के हिसाब से पहला मैच नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था। लेकिन अब नए शेड्यूल के मुताबिक पहला मैच मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा।

फैसले के पीछे का कारण

यह फैसला इसलिए लिया गया ताकी फीफा वर्ल्ड कप के परंपरा को जारी रखा जा सकें। दरअसल अभी तक जितनी भी फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ है, टूर्नामेंट के पहले मैच में या तो मेजबानी टीम खेली है या फिर पिछली बार की विजेता टीम। इसी परंपरा को जारी रखने के लिए मेजबान कतर के मैच को पहला दिन कराया जा रहा है। फीफा ने कहा, "शेड्यूल में यह बदलाव पुरानी परंपरा को बनाए रखने के लिए है। नए शेड्यूल के तहत, सेनेगल और नीदरलैंड के बीच ग्रुप ए मैच को 21 नवंबर को दोपहर एक बजे (1000 GMT) से शाम सात बजे शिफ्ट कर दिया गया है।"

वहीं, आयोजन समिति ने एक बयान में कहा, "मध्य पूर्व और अरब दुनिया में होने वाले पहले फीफा विश्व कप का उद्घाटन कतर के लिए जीवन भर का अवसर है। प्रशंसकों पर इस फैसले के प्रभाव का फीफा द्वारा आकलन किया गया था। हम बदलाव से प्रभावित समर्थकों के लिए एक सुचारू टूर्नामेंट सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे।"

32 टीमें लेगी हिस्सा

इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेगी। इन टीमों को चार-चार टीम के आठ ग्रुप में बांटा गया है। मेजबान कतर की टीम ग्रुप-ए में है, इंग्लैंड को ग्रुप-बी में रखा गया है। मेसी की अर्जेंटीना ग्रुप-सी में है, जबकि पिछली बार की विजेता फ्रांस को ग्रुप-डी में रखा गया है। रोनाल्डो के पुर्तगाल को ग्रुप-एच, वहीं टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम ब्राजील ग्रुप-जी में है।

ब्राजील सबसे सफल टीम

फीफा वर्ब्राल्जीड कप का आयोजन पहली बार साल 1930 में हुआ था। जिसे उरग्वे की टीम ने जीता था। वहीं, ब्राजील की टीम सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी जितने में कामयाब रही है। जबकि, जर्मनी और इटली की टीम चार ट्रॉफी के साथ दूसरे स्थान पर है।

फीफा वर्ल्ड कप की विजेता टीमें

ब्राजील: 5 बार की विजेता- 1958, 1962, 1970, 1994, 2002

जर्मनी: 4 बार की विजेता- 1954, 1974, 1990, 2014

इटली: 4 बार की विजेता- 1934, 1938, 1982, 2006

अर्जेंटीना: 2 बार की विजेता- 1978, 1986

उरग्वे: 2 बार की विजेता-1930, 1950

फ्रांस: 2 बार की विजेता- 1998, 2018

इंग्लैंड: 1 बार की विजेता- 1966

स्पेन: 1 बार की विजेता- 2010



Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story