×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फीफा विश्व कप-2018 में टूटा पेनाल्टी किक का रिकॉर्ड

seema
Published on: 30 Jun 2018 1:48 PM IST
फीफा विश्व कप-2018 में टूटा पेनाल्टी किक का रिकॉर्ड
X

कालिनग्राड (रूस) : ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए फीफा विश्व कप मैच में विश्व कप टूर्नामेंट के पेनाल्टी किक के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए। 25 जून की रात खेले गए मैच में इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी किक का इस्तेमाल किया गया, जो पिछले सभी संस्करणों की तुलना में सबसे अधिक है। ईरान और पुर्तगाल के बीच खेले गए मैच के दूसरे हाफ में वीडियो असिस्टेंट रैफरी (वीएआर) की मदद से पुर्तगाल को पेनाल्टी पर गोल करने का मौका मिला, जो इस टूर्नामेंट की 19वीं पेनाल्टी थी। हालांकि, स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए।

यह भी पढ़ें : मैरी कॉम ने एशियाई खेलों से नाम वापस लिया, वजह खास है

इसके साथ ही पेनाल्टी किक के पुराने रिकॉर्ड टूट गए। चार साल पहले ब्राजील में आयोजित हुए फीफा विश्व कप के 20वें संस्करण में कुल 13 पेनाल्टी किक मिली थी। इसके अलावा 1990 में 18 पेनाल्टी किक मिली थी। इस साल पेनाल्टी किक के रिकॉर्ड के टूटने में वीएआर की भी अहम भूमिका रही है। वीएआर के जरिए भी तक सात पेनाल्टी दी जा चुकी हैं।



\
seema

seema

सीमा शर्मा लगभग ०६ वर्षों से डिजाइनिंग वर्क कर रही हैं। प्रिटिंग प्रेस में २ वर्ष का अनुभव। 'निष्पक्ष प्रतिदिनÓ हिन्दी दैनिक में दो साल पेज मेकिंग का कार्य किया। श्रीटाइम्स में साप्ताहिक मैगजीन में डिजाइन के पद पर दो साल तक कार्य किया। इसके अलावा जॉब वर्क का अनुभव है।

Next Story