×

FIFA World Cup 2022: आज इन छह टीमों के बीच होगी जबरदस्त भिड़ंत, सिर्फ एक क्लिक कर जानिए पूरी डिटेल्स

FIFA World Cup 2022: आज फुटबॉल वर्ल्ड कप का दसवां दिन है। हर रोज की तरह आज चार मुकाबले नहीं बल्कि तीन मुकाबले ही खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार पहला मैच देर रात 12.30 बजे होगा और रात 8.30 बजे तीसरा मैच शुरू होगा।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 29 Nov 2022 1:24 AM GMT
FIFA World Cup 2022
X

FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022: आज फुटबॉल वर्ल्ड कप का दसवां दिन है। हर रोज की तरह आज चार मुकाबले नहीं बल्कि तीन मुकाबले ही खेले जाएंगे। भारतीय समयानुसार पहला मैच देर रात 12.30 बजे होगा और रात 8.30 बजे तीसरा मैच शुरू होगा। पहले मैच में पुतर्गाल और उरग्वे के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं बाकी दो मैच ग्रुप-ए के खेले जाएंगे। ये दोनों मैच देर रात 8:30 बजे खेला जाएगा। अपने पहले मैच में इक्वाडोर और सेनेगल की टीम आमने-सामने होगी। जबकि दूसरे मैच में नीदरलैंड और कतर की टीमें आमने-सामने होगी।

पुतर्गाल को दूसरी जीत की उम्मीद:

बता दें फीफा विश्व कप के 10वें दिन पहला मुकाबला खिताब जीतने की प्रबल टीमों में शामिल पुतर्गाल का होगा। पुतर्गाल के सामने उरग्वे की टीम रहेगी। उरग्वे की टीम को इस विश्वकप में पहली जीत की दरकरार है। उरग्वे की टीम का पहला मुकाबला साउथ कोरिया के साथ गोलरहित रहा था। जबकि दूसरी तरफ रोनाल्डो की पुतर्गाल इस विश्वकप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेगी।

इक्वाडोर और सेनेगल के बीच कड़ी टक्कर:

फीफा में मंगलवार को इक्वाडोर और सेनेगल के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी। जहां एक तरफ इक्वाडोर की टीम इस विश्वकप में एक मैच जीतने के साथ एक मैच ड्रा खेल चुकी है। वहीँ दूसरी तरफ सेनेगल की टीम इस विश्वकप में एक बड़ा उलटफेर कर चुकी है। अब इन दोनों टीमों के बीच अगले राउंड में जाने के लिए रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। इसके अलावा तीसरा मैच मेजबान कतर और इस विश्व कप की सबसे मजबूत टीमों में शुमार नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा।

कहां देख पाएंगे की मैचों लाइव स्ट्रीमिंग..?

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार कतर में हो रहा है। इसके लाइव टेलीकास्ट के अधिकार स्पोर्ट्स18 के पास हैं। आप इस नेटवर्क के दो चैनल्स स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 एचडी इसके लाइव टेलीकास्ट का आनंद उठा सकते हैं। जियो सिनेमा एप पर आप फ्री में फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच देख सकते हैं। जियो, वी (Vi), एयरटेल और BSNL के ग्राहक भी इसके जरिए फुटबॉल वर्ल्ड कप का मजा ले सकते हैं। जियो सिनेमा पर भी फीफा विश्वकप के सभी मैचों को लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल रही है।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story