TRENDING TAGS :
Mitchell Marsh: आखिरकार पाकिस्तानियों ने लिया कोई कैच! मिशेल मार्श के आउट होने पर कॉमेंट्री वालों ने लिए मजे, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाओगे
AUS vs PAK Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 241 रनों की लीड बना ली है। इस दौरान टीम की ओर से मिशेल मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली
AUS vs PAK Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) की टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 241 रनों की लीड बना ली है। इस दौरान टीम की ओर से मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने शतक से चूक गए, लेकिन इसके बावजूद भी उनकी इस पारी के बदौलत ही टीम इस समय मैच को जीतने की कगार पर पहुंची हुई है।
मिशेल मार्श हुए कैच आउट
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग जग जाहिर है, उनकी बेकार फील्डिंग के कारण अक्सर उन्हीं के देश के फैंस उन्हें ट्रोल करते हैं। इस मैच में भी मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) 20 रनों पर खेल रहे थे। तब स्लिप में उनका एक कैच छोड़ा गया था, तब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 40 रनों पर 04 विकेट था। लेकिन इसके बाद मार्श की शानदार पारी ने गेम दूसरी तरफ पलट दिया और पाकिस्तान के हाथ से मैच भी लगभग निकल चुका है।
हालांकि उसे घटना के बाद 96 किस कर पर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ठीक उसी प्रकार स्लिप में ही कैच आउट हुए थे। जैसे ही मार्श का कैच पकड़ा गया, तब कॉमेंटेटर ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मजे लेने शुरू कर दिए। कमेंट्री कर रहे एक कॉमेंटेटर ने कहा कि आखिरकार पाकिस्तानियों ने मार्श का एक कैच ले ही लिया। यह दोनों वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहे हैं और फैंस भी पाकिस्तानियों का मजाक बना रहे हैं:-
गौरतलब है कि दिन की शुरुआत में, यह कमिंस ही थे जिन्होंने गेंद को अंदर और बाहर सीम कराने और बल्लेबाजों के साथ खिलवाड़ करने में सफलता हासिल की। उन्होंने मोहम्मद रिज़वान की कवर के माध्यम से ऊपर की ओर खेलने की प्रवृत्ति का फायदा उठाते हुए उन्हें एक जाल में फंसा दिया, जिसमें दो लोगों को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर एक-दूसरे के करीब खड़े देखा गया था। 215 रन पर उस विकेट के कारण पारी की शुरुआत करने का खतरा था, लेकिन पाकिस्तान शाहीन अफरीदी और आमिर जमाल के माध्यम से लड़ाई जारी रखने में कामयाब रहा।