×

फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, कहा- बेमिसाल

By
Published on: 14 Jun 2016 9:02 PM IST
फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने पत्नी संग किया ताजमहल का दीदार, कहा- बेमिसाल
X

आगरा: फ्रांस के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जिनेदिन जिदान मंगलवार सुबह अपनी पत्नी वेरोनिक संग ताजमहल का दीदार किया। फुटबॉलर जिनेदिन जिदान ने अपनी पत्नी वेरोनिक के साथ लगभग डेढ़ घंटे ताजमहल में बिताए।

 Real Madrid

यह भी पढ़ें ... जब गेल ने माल्या के बंगले पर बिताए 5 दिन, कहा- मैं रहा शहंशाह की तरह

ताजमहल को बताया 'बेमिसाल'

-जिनेदिन जिदान ने ताजमहल की सुंदरता को बेमिसाल बताते हुए इसकी नक्काशी की तारीफ की।

-जिनेदिन जिदान और उनकी पत्नी वेरोनिक ने ताज के साथ बिताए अपने पलो को कैमरे में भी कैद किया।

-फुटबॉल के जादूगर जिनेदिन जिदान की एक झलक देखने के लिए देशी-विदेशी टूरिस्ट इक्साइटड दिखाई दिए।

Real Madrid

फीफा वर्ल्ड कप-2022 के ब्रांड एम्बेसडर

-रियल मैड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान साल 2022 में अरब देश कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के भी ब्रांड एम्बेसडर हैं।

-जिनेदिन जिदान ने फ्रांस को साल 1998 के वर्ल्ड कप फाइनल में दो गोल कर वर्ल्ड चैम्पियन बनाया था।

-मैनेजर के रुप में अपने पहले ही सत्र में जिनेदिन जिदान ने रियाल मैड्रिड को साल 2000 में यूएफा चैंपियंस लीग जिताया था।

-जिनेदिन जिदान तीन बार वर्ल्ड के बेस्ट फुटबॉलर के पुरस्कार से भी नवाजे जा चुके हैं।



Next Story