×

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्लेटर को विमान से उतारा

मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि स्लेटर और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई। उन्होंने सिडनी से वाग्गा वाग्गा के लिये उड़ान ली थी।

Roshni Khan
Published on: 21 May 2019 4:10 PM IST
आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज स्लेटर को विमान से उतारा
X

सिडनी: आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर को दो दोस्तों के साथ तीखी बहस होने के बाद विमान से उतार दिया गया जिसके कारण उड़ान में 30 मिनट का विलंब हो गया।

ये भी देंखे:ईवीएम के दुरुपयोग की शिकायतें जांच में गलत पायी गयीं : चुनाव आयोग

मैक्वेरी स्पोर्ट्स रेडियो ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि स्लेटर और दो महिलाओं के बीच तीखी बहस हो गई। उन्होंने सिडनी से वाग्गा वाग्गा के लिये उड़ान ली थी।

वे अपनी सीटों पर बैठने के बाद चीखने लगे। स्लेटर ने खुद को टायलेट में बंद कर लिया और बाहर आने से इनकार कर दिया। उन्हें निकालने के लिये सुरक्षाकर्मी बुलाने पड़े।

ये भी देंखे:संकटों से घिरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम इस बार नहीं होगी ‘डार्कहार्स’

टीवी कमेंटेटर बन चुके स्लेटर ने कहा ,‘‘ मेरी विमान में दो दोस्तों के साथ बहस हो गई और इससे दूसरे यात्रियों को हुई असुविधा के लिये मैं माफी मांगता हूं।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story