TRENDING TAGS :
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर भड़के पूर्व कोच, रोहित-द्रविड़ के फैसले से निराश
IND vs ENG 2nd Test: भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच में 3 बदलाव हुए हैं। प्लेइंग-11 में रजत पाटीदार, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को मौका
IND vs ENG 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है। दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच का आगाज शुक्रवार से हुआ, जहां भारतीय टीम की नजरें हैदराबाद में मिली 28 रनों की हार का हिसाब चुकता करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है।
विशाखापट्टनम टेस्ट मैच में भारत ने किए हैं 3 बदलाव
विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें भारतीय टीम के दो बड़े खिलाड़ी केएल राहुल और रवीन्द्र जडेजा चोट की वजह से इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, तो केएल राहुल की जगह पर रजत पाटीदार को डेब्यू करने का मौका मिला है, तो वहीं भारत के चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को रवीन्द्र जडेजा के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को बाहर कर यहां इस मैच में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी मौका दिया गया है।
भारत की प्लेइंग-11 से खफा रवि शास्त्री, 4 स्पिन गेंदबाजों खिलाने के फेवर में थे शास्त्री
भारत की स्पिन ट्रेक विकेट में से सबसे अच्छी विकेट विशाखापट्टनम की वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच मानी जाती है। इस पिच पर मैच से पहले माना जा रहा था, कि यहां टीम इंडिया 4 प्रमुख स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, लेकिन यहां पर 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ 2 तेज गेंदबाजों का कॉम्बिनेशन रखा है। इस बात से भारत के पूर्व दिग्गज कोच रहे रवि शास्त्री काफी खफा हो गए हैं। रवि शास्त्री का मानना था कि यहां पर 4 स्पिन गेंदबाजों की जरूरत थी, जिसमें वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया जा सकता है।
भारत को मुकेश कुमार की जगह पर खिलाना था वॉशिंगटन सुंदर को- शास्त्री
भारतीय टीम को यहां इंग्लैंड पर स्पिन गेंदबाजों के दम पर दबाव बनाना था, जो वो 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ चूक कर गए। शास्त्री का साफ तौर पर कहना है कि इस पिच पर मुकेश कुमार की जगह पर वॉशिंगटन सुंदर ज्यादा सही होते। उन्होंने कहा कि, ''मेरी एक ही चिंता है और वह ये है कि मुकेश कुमार को वॉशिंगटन सुंदर पर तहरीज दी गई। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया का यह फैसला पूरी तरह से गलत लगता है।''
विशाखापट्टनम टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत(विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह