×

दिग्गज अम्पायर रूडी कोएर्टजन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सहवाग ने किया भावुक ट्वीट

मशहूर पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन की मंगलवार सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। इस खबर से क्रिकेट जगत को काफी धक्का पाहुंचा है।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 9 Aug 2022 7:20 PM IST (Updated on: 9 Aug 2022 7:23 PM IST)
दिग्गज अम्पायर रूडी कोएर्टजन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, सहवाग ने किया भावुक ट्वीट
X

Rudi Koertzen (Image Credit: Social Media)

क्रिकेट जगत से एक बुरी खबर आई है। पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर रुडी कर्टजन (Rudi Koertzen) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। 73 वर्षीय कर्टजन गोल्फ खेलकर गाड़ी से अपने घर की ओर जा रहे थे जिस दौरान वह दुर्घटना को शिकार हो गए। खबर के मुताबिक कर्टजन की कार का एक्सिडेंट रिवर्सडेल के पास हुआ था। इस सड़क दुर्घटना में कर्टजन समेत तीन लोगों की जान गई हैं।

उनके बेटे रूटी कर्टजन जूनियर ने बताया, 'वह अपने कुछ दोस्तों के साथ एक गोल्फ टूर्नामेंट में गए थे,और उनके सोमवार को वापस आने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह कभी नहीं आएंगे।

शानदार करियर रहा है

साउथ अफ्रीका के कर्टजन 1981 में अंपायर बने जिसके 11 साल बाद 1992 में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर गई थी, जिस मैच में उन्होंने पहली बार अंतररष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की थी। उन्होंने 108 टेस्ट, 209 वनडे और 14 टी20 मैच में फील्ड अंपायर का भूमिका निभाया था। जब 2002 में पहली बार आईसीसी इलीट पैनल अंपायर की स्थापना हुई, तब उन्हें भी उसमें शामिल किया गया था। उन्होंने आखिरी बार अंपायर की भूमिका साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुई मैच में निभाई थी। इससे पहले वह 2003 और 2007 विश्व कप में तीसरे अंपायर की भूमिका निभा चुके थे।

सहवाग ने किया याद

उनके मौत की घटना के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर बताया कि वह वीरू को समझदारी से खेलने के लिए कहा करते थे। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा, "उनके साथ बहुत अच्छे संबंध थे। मैं जब भी खराब शॉट खेलता था तो वह मुझे डांटते थे और कहते थे, 'समझदारी से खेलो, मैं तुम्हारी बल्लेबाजी देखना चाहता हूं।' एक बार उन्होंने अपने बेटे के लिए पैड खरीदने के लिए किसी ब्रांड के बारे में मुझसे पूछा था और मैंने उनको पेड गिफ्ट किये थे। वह एक बहुत सज्जन आदमी थे।'




Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story