×

Team India: भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप, कही ये बात

Team India: भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ियों को पिछले काफी समय से नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसमें से एक स्टार खिलाड़ी के समर्थन में आए हरभजन सिंह

Kalpesh Kalal
Published on: 21 Jan 2024 5:03 AM GMT
Team India
X
Team India (Source_Social Media)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में इन दिनों कुछ ही महीनों के बाद शुरू होने जा रही आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को तैयार किया जा रहा है। 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में शुरू होने जा रहे फटाफट क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बनाने की प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए पिछले करीब एक साल से कईं खिलाड़ियों को टी20 फॉर्मेट अजमाया गया है। जिनमें से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी चुने जाएंगे। इस लिस्ट में एक दिग्गज खिलाड़ी का नाम धीरे-धीरे गायब हो रहा है।

युजवेन्द्र चहल को किया जा रहा है टीम इंडिया से दूर!

हम यहां पर टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स के गेंदबाजों में शुमार हो चुके स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल की बात कर रहे हैं। इस खिलाड़ी को लगातार टीम इंडिया से दूर किया जा रहा है। हाल कि महीनों में स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल को बहुत ही कम मौके मिले हैं, ऐसे में ये भी माना जा रहा है कि वो धीरे-धीरे टीम इंडिया के लिए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के प्लान से भी दूर होते जा रहे हैं।

हरभजन सिंह ने चहल की अनदेखी करने का लगाया आरोप

भारत के लिए अब तक 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके चहल ने अब तक 96 विकेट झटके हैं। वो भारत के लिए सबसे कामयाब टी20 इंटरनेशनल गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन उन्हें लगातार टीम इंडिया में अनदेखी की जा रही है। चहल की अनदेखी से भारत के दिग्गज स्पिन रहे हरभजन सिंह ने बड़ी चिंता जतायी है। उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि चहल को टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है।

युजवेन्द्र चहल को किया जा रहा है नजरअंदाज, वो हैं इस समय सबसे अच्छे स्पिनर

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे ILT20 लीग के इस एडिशन के लिए खेलने पहुंचे हरभजन सिंह ने एक चैट में बात करते हुए कहा कि, “मैं टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए सबसे पहले युजवेंद्र चहल को रखूंगा। उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है। उन्हें भी यह नहीं पता होगा। लेकिन आज के वक्त में उनसे बढ़िया लेग स्पिनर देश में नहीं है। मुझे नहीं लगता उनसे ज्यादा बहादुर स्पिनर भी कोई और है। उनका दिमाग बहुत तेज है।“

भज्जी के अनुसार, रवीन्द्र जडेजा हो दूसरे स्पिनर

हरभजन सिंह ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में अपनी ओर से 2 स्पिन गेंदबाजों का नाम लिया। जिसमें एक तो उन्होंने युजवेन्द्र चहल को रखा, तो वहीं उन्होंने दूसरे स्पिन गेंदबाज के लिए रवीन्द्र जडेजा का नाम लिया। भज्जी ने कहा कि, दूसरे स्पिनर के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा. आपको एक ऑफ स्पिनर भी चाहिए और इसके लिए वाशिंगटन सुंदर परफेक्ट हैं। अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं, टीम प्रबंधन क्या सोचता है यह अलग बात है।“

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story