×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Team India: भारत के पूर्व दिग्गज ने संजय मांजरेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कह दी ऐसी बात जो छू लेगी आपका दिल

Team India: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत के दो सबसे बड़े बल्लेबाजों में शुमार हैं, जिनके करियर को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

Kalpesh Kalal
Published on: 7 Jan 2024 12:32 PM IST
Rohit Sharma-Virat Kohli
X

Team India (Source_Sociel Media)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा ब्रिगेड के दो सबसे बड़े खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अपने करियर में जो उपलब्धि हासिल की है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। टीम इंडिया के इन दोनों ही दिग्गजों का वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले करीब एक दशक से खास वर्चस्व रहा है। रोहित और विराट ने अपने करियर के तीनों ही फॉर्मेट में जिस तरह से रनों का अंबार लगाया है, इनकी महानता और इनका प्रभाव साफ तौर पर दिख जाता है।

संजय मांजरेकर ने कोहली-रोहित पर कही खास बात

भारतीय क्रिकेट टीम के ये दोनों ही दिग्गज आज 35 को पार कर चुके हैं, ऐसे में उनके करियर का अब अंतिम पड़ाव माना जा सकता है। ऐसे में दबी आवाज में सही, अब इनके संन्यास की खबरें भी देखने को मिल रही हैं। रन मशीन किंग कोहली और हिटमैन के टी20 इंटरनेशनल करियर को लेकर तो लगातार चर्चा बनी हुई है, तो इसी बीच अब आने वाले कुछ साल में इनके वनडे और टेस्ट करियर की भी समाप्ति मानी जा रही है, लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने बड़ा बयान दिया है।

मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट और रोहित भारत के दो सबसे बड़े खिलाड़ी हैं, जिनके टेस्ट करियर की समाप्ति का फैसला उनके खुद पर ही छोड़ देना चाहिए। माजरेंकर ने विराट को तो भगवान का उपहार बताया।

संजय मांजरेकर ने कहा- भगवान का शुक्र है कि हमारे पास हैं विराट कोहली

भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात की। इसमें उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि, “विराट कोहली, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब तक संभव हो तब तक वो टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और भारत के लिए भगवान का शुक्र है, हमारे पास एक विराट कोहली है। उन्होंने इस यात्रा में दिखाया कि बल्लेबाजों को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है कि उनके और भारत के अगले सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज के बीच कम से कम ऋषभ पंत के वापस आने तक एक बड़ी दूरी है।”

रोहित पर निर्भर, कब तक खेलना चाहते हैं वो- संजय मांजरेकर

इसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भी अपनी राय स्पष्ट की जिसमें उन्होंने माना कि जब तक खुद रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं, तब तक खेल सकते हैं, ये उन पर निर्भर है। संजय मांजरेकर ने कहा कि, “रोहित शर्मा वह व्यक्ति होंगे जो हमें अपने एक्शन से बताएंगे कि वह टेस्ट क्रिकेट कितना खेलना चाहते हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी पुराने स्कूल के बल्लेबाज हैं। सभी नए लोगों को टेस्ट क्रिकेट में ढलना होगा। अगर रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो यह उनके हाथ में है, कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।”



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story