TRENDING TAGS :
Duleep Trophy: रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम ना होने पर भड़के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर, कह दी ये हैरान करने वाली बात
Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने कईं सीनियर खिलाड़ियों को खेलने के लिए बाध्य किया, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं हैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा
Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के कईं सीनियर खिलाड़ी अब से कुछ ही दिनों के बाद घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हैं। भारत की सबसे प्रतिष्ठित घरेलू टूर्नामेंट में से एक दलीप ट्रॉफी की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में भारतीय सीनियर टीम के कईं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो 4 अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं और एक-दूसरे को चुनौती देते हुए नजर आने वाले हैं।
रोहित-विराट के दलीप ट्रॉफी में ना खेलने पर सुनील गावस्कर भड़के
इस घरेलू टूर्नामेंट में बीसीसीआई ने भारत के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों को खेलने के लिए बाध्य किया, लेकिन इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सबसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल नहीं हैं। माना जा रहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हैं। कोहली और रोहित शर्मा के दलीप ट्रॉफी में ना खेलने पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर काफी भड़क गए हैं, जिन्होंने कोहली और रोहित पर ना खेलने की वजह से निशाना साधा है।
सुनील गावस्कर ने कहा- आपके 2 बड़े खिलाड़ी होने चाहिए खेलने को तैयार
सुनील गावस्कर ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “दलीप ट्रॉफी के लिए सेलेक्टरों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का चयन नहीं किया। जबकि दोनों दिग्गजों का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना तकरीबन तय है। बहरहाल, आप यह नहीं चाहेंगे कि आपके दो बड़े खिलाड़ी टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तैयार नहीं हो, प्रैक्टिस की कमी हो।“
जसप्रीत बुमराह के चयन ना होने से सहमत हैं सुनील गावस्कर
इसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ना चुने जाने को लेकर तो इसे सही फैसला ठहराया। उन्होंने कहा कि “जसप्रीत बुमराह का दलीप ट्रॉफी में नहीं खेलना समझ में आता है, क्योंकि वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा इस तेज गेंदबाज के साथ बैक इंजरी की समस्या रही है।“ यहां पर पूर्व दिग्गज ने साफ किया कि बुमराह जैसे गेंदबाज को वर्कलोड के हिसाब से मैनेज करना चाहिए।
35 वर्ष के बाद नियमित खेलकर ही आप रख सकते हैं अपने आप को फिट- गावस्कर
इस दिग्गज बल्लेबाज ने आगे अपने इंटरव्यू में कहा कि, “किसी भी खेल में अगर कोई खिलाड़ी 35 साल के आसपास हो जाता है तो नियमित खेलकर ही वह खुद को फिट रख सकता है। लेकिन अगर आप लंबे समय तक नहीं खेलते हैं तो आपके फिटनेस पर बुरा असर होता है।“ सुनील गावस्कर का मानना है कि किसी भी 35 साल से ज्यादा के खिलाड़ी को अपने आप को फिट रखने के लिए ज्यादा आराम नहीं करना चाहिए और लगातार प्रैक्टिस करते रहना चाहिए।