×

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान, लखनऊ में खेला जाएगा पहला मैच

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान कर दिया गया है। जिसके मैच भारत के चार शहरों में खेले जाएंगे। लखनऊ में होगा पहला मैच।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 30 July 2022 7:16 PM IST (Updated on: 30 July 2022 7:17 PM IST)
Road Safety World Series: रोड सेफ्टी सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान, लखनऊ में खेला जाएगा पहला मैच
X

Road Safety World Series (Image credit: Twitter)

Road Safety World Series: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन का ऐलान हो गया है। इस बार यह टूर्नामेंट सितम्बर महीने में खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी भारत के चार शहरों को दी गई हैं। इस टूर्नामेंट के मैच लखनऊ, जोधपुर, कटक और हैदराबाद में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट की शुरुआत लखनऊ से होगी और आखिरी मैच हैदराबाद में खेला जाएगा।

इन शहरों में होंगे मैच

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट सीरीज के सीजन-2 का पहला मैच 10 सितंबर को लखनऊ में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला सप्ताह लखनऊ में आयोजित होगा, जहां कुल सात मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा सप्ताह 16 से 19 सितंबर के बीच जोधपुर में होगा, जहां पांच मैच खेले जाएंगे। जिसके 21 से 25 सितंबर के बीच छह मैचों की मेजबानी कटक को दी गई है। वहीं 27 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सीरीज का अंतिम सप्ताह हैदराबाद में आयोजित होगा, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल होगा।

इन टीमों ने लिया था भाग

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट की शुरुआत साल 2020 में हुई थी, जिसमें पूर्व क्रिकेट भाग लेते हैं। इस टूर्नामेंट का मकसद है खेल के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना। पहले सीजन में भारत के अलावा वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम ने हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रलिया की टीम कोरोना के कारण एक ही मैच खेल पाई थी और सुरक्षा कारणों से खुद को टूर्नामेंट से बाहर कर लिया था। टूर्नामेंट का पहला सीजन कोरोना वायरस के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था। जिसके बाद बचे हुए मैच 2021 में रायपुर में खेले गए थे।

भारत बना था चैंपियन

पहले सीजन में भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच हुआ था। जिसमें भारत ने श्रीलंका को 14 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए थे। जिसमें युसफ पठान ने 36 गेंदों में नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं युवराज सिंह ने भी 41 गेंदों में 60 रन बनाए थे। युसूफ पठान को इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। जबकि श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान को मैन ऑफ द सीरीज बनाया गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 271 रन बनाए थे और 12 विकेट भी अपने नाम किया था।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story