TRENDING TAGS :
फ्रेंच ओपन महिला वर्ग: लातविया की ओस्टापेंको ने हालेप को हरा जीता पहला ग्रैंड स्लैम
पेरिस: लातविया की युवा टेनिस खिलाड़ी जेलेना ओस्टापेंको ने शनिवार को लाल बजरी पर खेले जा रहे साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में ओस्टापेंको ने रोमानिया की सिमोना हालेप को मात देते हुए खिताब अपने नाम किया।
ओस्टापेंकों ने तीन सेटों तक चले इस मैच में हालपे को 4-6, 6-4, 6-3 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे 59 मिनट तक चला। बता दें, कि 20 वर्षीय ओस्टापेंको का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इसी के साथ वह फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं।
पहला सेट हारने के बाद किया कमबैक
पहला सेट हारने के बाद ओस्टापेंको ने दूसरे सेट में शानदार वापसी की और हालेप पर 3-0 की बढ़त ले ली। उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जारी रखते हुए सेट जीता और मुकाबला तीसरे सेट में ले गईं। तीसरे सेट में भी ओस्टापेंको ने हालेप पर 3-1 की बढ़त ले ली थी। जिसे कायम रखते हुए उन्होंने हालेप के ग्रैंड स्लैम जीतने के सपने को पूरा नहीं होने दिया।
47वें पायदान से सीधे 12वें पर आएंगी
विश्व की 47वीं वरीयता प्राप्त ओस्टापेंको अब 12वें स्थान पर आ सकती हैं। खिताबी जीत के अपने सफर में उन्होंने समांथा स्तोसुर, कैरोलिना वोज्नियाकी, और टिमए बाकसिनज्स्की को मात दी थी।
आईएएनएस