×

फ्रेंच ओपन : मौजूदा विजेता येलेना ओस्टापेंको पहले दौर में ही बाहर

shalini
Published on: 28 May 2018 9:19 AM IST
फ्रेंच ओपन : मौजूदा विजेता येलेना ओस्टापेंको पहले दौर में ही बाहर
X

पेरिस: मौजूदा विजेता लातविया की टेनिस खिलाड़ी येलेना ओस्टापेंको रविवार को साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गईं। ओस्टापेंको को यूक्रेन की कैटरिना कोजलोवा ने 7-5, 6-3 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

जीत के बाद अपनी शानदार पारी को लेकर शेन वॉटसन ने दिया बड़ा बयान

कोजलोवा ने यह मैच एक घंटे 34 मिनट में ही अपने नाम किया। ओस्टापेंको ने पिछले साल सभी को हैरान करते हुए फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी था। वह हालांकि खिताब को बचा नहीं पाईं।

वहीं पुरुष एकल वर्ग में दूसरी वरीय जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने आसानी से दूसरे दौर में जगह बना ली है। उन्होंने लिथुआनिया के रिकार्डस बेरानकिस को एक घंटे नौ मिनट में 6-1, 6-1, 6-2 से परास्त किया।

--आईएएनएस



shalini

shalini

Next Story