×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में मेरठ की गरिमा चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल

By
Published on: 1 May 2016 7:22 PM IST
कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप में मेरठ की गरिमा चौधरी ने जीता गोल्ड मेडल
X

मेरठ: साउथ अफ्रीका में चल रहे कॉमनवेल्थ जूडो चैम्पियनशिप में मेरठ की गरिमा चौधरी गोल्ड मेडल जीतकर वापस लौट आई हैं। गरिमा वापस घर पहुंची तो उनका परिजनों ने खूब उत्साहवर्धन किया।

63 किग्रा वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

-गरिमा चौधरी साउथ अफ्रीका में कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप के 63 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर शनिवार शाम अपने घर पहुंची।

-कुछ देर घर पर रूकने के बाद वह पटियाला के लिए रवाना हो गई।

-गरिमा के पिता राजेंद्र ने कहा कि गोल्ड मेडल जीतकर उनकी बेटी ने नाम रोशन कर दिया है।

अपने खर्च पर लिया चैम्पियनशिप में हिस्सा

-गरिमा ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में इंडियन टीम नहीं गई थी।

-वह खुद अपने खर्च पर इस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने गई थी।

-उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका आने-जाने पर उनके करीब 2 लाख रूपए खर्च हुए।

-बता दें, कि फेडरेशन की चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के बाद से भारत सरकार ने अनुदान देना बंद कर दिया है। जिसका सीधा असर खिलाड़ियों पर पड़ रहा है।

-ओलंपिक में टिकट पाने के लिए इन दिनों क्वालीफाइंग राउंड हो रहे हैं।

-ऐसे में जूडो खिलाड़ी परेशानी में हैं।

अगर टीम जाती तो मिल जाते कई मेडल

-गरिमा ने मीडिया के सामने कहा कि यदि इस काम्पिटिशन में टीम जाती तो कई मेडल उनके पास आ जाते।

-गरिमा 2 साल से हरियाणा के लिए खेल रही हैं।

-साल 2012 के ओलंपिक में भी गरिमा ने हिस्सा लिया था लेकिन तब वह कोई मेडल नहीं ला सकी थी।



\

Next Story