TRENDING TAGS :
Champions Trophy: रोहित और गंभीर के मास्टर स्ट्रोक में फंस गया न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का नंबर
Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी चाल चली जिसमें न्यूजीलैंड की मजबूत टीम फंस गई और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा।
Gartam Gambhir Rohit sharma (photo: social media )
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मुकाबले में रविवार को भारत में न्यूजीलैंड की मजबूत टीम को 44 रनों से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है। ग्रुप स्टेज में भारत की टीम अपने तीनों मैच जीत कर अजेय रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी चाल चली जिसमें न्यूजीलैंड की मजबूत टीम फंस गई और उसे टूर्नामेंट में पहली हार का सामना करना पड़ा।
गंभीर और रोहित ने इस मैच में वरुण चक्रवर्ती को खिलाने का मास्टर स्ट्रोक चला था और दोनों की यह रणनीति काम कर गई। न्यूजीलैंड की पूरी टीम वरुण की फिरकी गेंदों में फंस कर रह गई और भारत ने अपने तीनों मैच जीतते हुए शान के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अब सेमीफाइनल में कल भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। वरुण की इस गेंदबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन भी बढ़ गई है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज वैसे भी स्पिन गेंदबाजी के बाजी के सामने जूझते रहे हैं।
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का मास्टर स्ट्रोक
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान टीम इंडिया चार स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी थी। इस मैच में हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने वरुण चक्रवर्ती की एंट्री करा कर न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं। वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने के लिए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बाहर बिठाना पड़ा। यह जोखिम भरा मास्टर स्ट्रोक था मगर टीम इंडिया की यह रणनीति काम कर गई।
वरुण चक्रवर्ती के अलावा टीम इंडिया में पहले से ही तीन अन्य स्पिनर भी शामिल थे। अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के टीम में होने के बावजूद वरुण चक्रवर्ती को भी शामिल किया गया। वरुण चक्रवर्ती की लेग स्पिन गेंदबाजी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम फंस गई और भारत ने ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
दुबई में वरुण चक्रवर्ती का चक्रवात
दुबई के मैदान पर वरुण चक्रवर्ती का ऐसा चक्रवात दिखा कि न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर में सिर्फ 205 रनों पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मुकाबला 44 रनों से जीत लिया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने 10 ओवर में 42 रन देते हुए पांच विकेट हासिल किए। वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खतरनाक ओपनर बिल यंग, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को अपना शिकार बनाते हुए न्यूजीलैंड की टीम की कमर तोड़ दी।
दुबई के मैदान पर स्पिन गेंदबाजी का ऐसा कहर दिखा जिसका जवाब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के पास नहीं था। इस मैच के दौरान तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके जबकि बाकी बचे नौ विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए। वरुण चक्रवर्ती के पांच विकेट के अलावा कुलदीप यादव ने दो और अक्षर व जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
वरुण की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ाई
दुबई के मैदान पर स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा है और भारत ही इकलौती ऐसी टीम है जिसे अपने सारे मैच यहां खेलने हैं। टीम इंडिया ने तेज गेंदबाजों से ज्यादा भरोसा स्पिनरों पर किया जिसका उसे फायदा भी मिला है। स्पिन गेंदबाजों की इस कामयाबी के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन भी बढ़ गई होगी क्योंकि दुबई में ही कल सेमीफाइनल मुकाबला भी खेला जाना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबले में भी वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय माना जा रहा है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी चार स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है।
वरुण चक्रवर्ती का सेमीफाइनल खेलना तय
अगर टीम प्रबंधन ने तीन स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया तो भी वरुण चक्रवर्ती का खेलना तय माना जा रहा है। ऐसी स्थिति में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को तो आराम से खेल लेते हैं मगर स्पिन गेंदबाजी का मुकाबला करने में उन्हें दिक्कत होती है। ऐसे में भारत की स्पिन गेंदबाजी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुसीबत बन सकती है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज गेंदबाज शामिल नहीं है और इस कारण सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है।