TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gautam Gambhir: दो वर्ल्ड कप में दिलाई जीत, KKR को दो बार बनाया IPL चैंपियन, अब कोच के रूप में गंभीर का बड़ा वादा

Gautam Gambhir: कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब राहुल द्रविड़ की जगह 2027 तक गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 10 July 2024 8:40 AM IST
Gautam Gambhir
X

Gautam Gambhir  (photo: social media )

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ की विदाई के बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले काफी दिनों से नए कोच के रूप में गौतम गंभीर का नाम चर्चाओं में था और मंगलवार को बीसीसीआई सचिव जय शाह के ऐलान से ये चर्चाएं सच साबित हुईं। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद कोच के रूप में राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया था। अब राहुल द्रविड़ की जगह 2027 तक गौतम गंभीर हेड कोच की भूमिका निभाएंगे।

टीम इंडिया को शीर्ष पर पहुंचाने में गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका रही है। गंभीर ने 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करके भारत को विश्व चैंपियन बनाया था। इसके साथ ही केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने में भी गंभीर की बड़ी भूमिका थी। अब टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताया है। बीसीसीआई की ओर से नियुक्ति के ऐलान के बाद गंभीर ने टीम इंडिया को शीर्ष पर बनाए रखने का बड़ा वादा किया है।

गौतम गंभीर ने किया क्रिकेट फैंस से वादा

गौतम गंभीर का टीम का हेड कोच बनना पहले से ही तय माना जा रहा था। गंभीर के अलावा हेड कोच बनने के लिए डब्ल्यू वी रमन ने भी इंटरव्यू दिया था मगर बीसीसीआई ने आखिरकार गंभीर के नाम पर ही मुहर लगाई। गंभीर ने टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही देश के करोड़ों क्रिकेट फैंस से अपना बेस्ट करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि हर भारतीयों को गौरवान्वित करना मेरा हमेशा से लक्ष्य रहा है। नीली जर्सी वाले खिलाड़ियों के कंधों पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ करूंगा।


शानदार रहा है गंभीर का करियर

गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी यूं ही नहीं दी गई है। एक क्रिकेटर के रूप में गौतम गंभीर का शानदार करियर रहा है। गौतम गंभीर ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलते हुए कई मैचों में शानदार जीत दिलाई। उन्होंने 6 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की और उन्होंने हर मैच जीता। मतलब बतौर भारतीय कप्तान उनका सक्सेस रेट 100 फीसदी है।

गंभीर ने अपने टेस्ट करियर में 58 मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी लगाए। गौतम गंभीर ने 147 वनडे मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान उन्होंने 39.68 की औसत से 5238 रन बनाए।

टी 20 मैचों में भी गौतम गंभीर का प्रदर्शन काबिलेतारीफ रहा। उन्होंने 37 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सात अर्धशतकों की मदद से 932 रन बनाये, जिसमें औसत 27.41 का रहा।


भारत को बनाया था टी 20 विश्व चैंपियन

2007 के टी 20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत पाकिस्तान को हराकर विश्व चैंपियन बना था। इस मुकाबले के दौरान गौतम गंभीर की पारी ने भारत को विश्व चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपने साथी ओपनिंग खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के चोटिल होने के बाद गौतम गंभीर ने टीम की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और उन्होंने 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जिसकी मदद से भारत सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका।

गंभीर ने 54 गेंद में 75 रन बनाए थे। इस पारी की बदौलत ही भारत ने 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन पर सिमट गई थी और टीम इंडिया पहले टी20 विश्व कप में चैंपियन बन गई थी।


वनडे वर्ल्ड कप जीत में बड़ी भूमिका

इसी तरह 2011 के विश्व वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी गौतम गंभीर ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में भारत के दो विस्फोटक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पांच ओवर के अंदर आउट हो गए थे। इन दोनों के आउट होने के बाद गंभीर ने 97 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने कोहली के साथ मिल कर पारी को संभाला। इस मैच में धोनी ने भी नाबाद 91 रन बनाए, लेकिन गंभीर की शानदार पारी की सभी ने सराहना की और भारत 28 साल बाद विश्व कप का विजेता बना।

2011 के वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी की ओर से लगाया गया छक्का सभी फैंस को आज तक याद है। धोनी का वह छक्का भारत की करिश्माई जीत की कहानी ज़रूर बयान करता है,लेकिन शायद उस छक्के से कहीं ज्यादा योगदान गंभीर की 97 रनों की पारी का था।

श्रीलंका के 275 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 31 रनों पर ही 2 विकेट खो दिए थे, लेकिन गंभीर ने फिर कोहली और बाद में धोनी के साथ मिलकर दो शानदार साझेदारी निभाई। गंभीर ने 122 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 97 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और अपनी टीम के साथ वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया।


वीरेंद्र सहवाग के साथ शानदार ओपनिंग जोड़ी

टेस्ट मैच में गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी को आज भी याद किया जाता है। दोनों ने मिलकर टेस्ट में भारत की नंबर एक सलामी जोड़ी बनाई। दोनों ने 87 पारियों में 52.52 के औसत से 4412 रन बनाए।

टेस्ट मैच के दौरान सहवाग-गंभीर की जोड़ी ने 11 शतकीय साझेदारी भी निभाई और सुनील गावस्कर-चेतन चौहान के 10 शतकीय साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा। दोनों के बीच 25 अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई जो उन्हें भारत की सबसे सफ़ल ओपनिंग जोड़ी बनाती है।


केकेआर को दो बार बनाया आईपीएल चैंपियन

आईपीएल में भी गौतम गंभीर का शानदार रिकार्ड रहा है। अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को उन्होंने दो बार आईपीएल चैंपियन बनाया। केकेआर ने 2011 में गौतम गंभीर को टीम का कप्तान बनाया था। गंभीर ने अपनी टीम खड़ी की और टीम पहली बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। उस सीजन कोलकाता चौथे स्थान पर रही थी। 2012 सीजन में टीम एक बार फिर गंभीर के नेतृत्व में उतरी।

उस सीजन में गंभीर का बल्ला भी जमकर बोला और टीम ने पहली बार फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में कोलकाता का सामना लगातार दो सीजन की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से था।

फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने केकेआर के सामने जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य रखा जिसे कोलकाता ने दो गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया। इस तरह केकेआर ने गंभीर की कप्तानी में पहली बार खिताब जीता।

इसके बाद टीम ने 2014 सीजन में पंजाब किंग्स को हराकर दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाबी हासिल की। केकेआर और गंभीर का साथ 2017 सीजन के बाद टूट गया क्योंकि गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।


2019 के चुनाव में बने सांसद

इसके बाद गंभीर राजनीति के मैदान में उतर आए। 2019 में उन्होंने भाजपा के टिकट पर राजधानी दिल्ली में लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। सांसद बनने के बाद वे कुछ समय तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहे। 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने पहले ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था क्योंकि एक बार फिर वे क्रिकेट की दुनिया में लौटना चाहते थे।


केकेआर का मेंटर बनने के बाद फिर कमाल

बाद में गंभीर 2022 सीजन से आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ सुपरजाएंट्स के मेंटर के तौर पर जुड़े और उन्होंने दो बार टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। 2023 के सीजन के बाद शाहरुख खान ने गंभीर को एक बार फिर केकेआर की टीम के साथ जोड़ने में दिलचस्पी दिखाई और आखिरकार गंभीर मैटर के रूप में केकेआर की टीम के साथ फिर जुड़ गए।

गंभीर के मैटर के रूप में जुड़ने का बड़ा असर दिखा क्योंकि लंबे इंतजार के बाद कर की टीम 2024 में आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही। इस जीत में गौतम गंभीर की बड़ी भूमिका मानी गई।

अब गौतम गंभीर को टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप 2026 और 2027 का वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब होगी।





\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story