×

Gautam Gambhir: रोहित शर्मा के बाद गौतम गंभीर की कुर्सी पर भी संकट, इस दिग्गज को मिल सकती है हेड कोच की जिम्मेदारी

Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इस कारण टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman Tiwari
Published on: 3 Jan 2025 1:37 PM IST
Gautam Gambhir
X

Gautam Gambhir   (photo: social media )

Gautam Gambhir News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बाद गौतम गंभीर को हेड कोच की जिम्मेदारी से मुक्त किया जा सकता है। गौतम गंभीर की जगह दिग्गज क्रिकेटर रहे वीवीएस लक्ष्मण को हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चाएं हैं।

जानकार सूत्रों का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि लक्ष्मण टेस्ट टीम के दौरान हेड कोच के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे जबकि सीमित ओवरों के मैचों में गौतम गंभीर हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम का प्रदर्शन खराब

दरअसल गौतम गंभीर के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और इस कारण टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के साथ ही गौतम गंभीर को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। गंभीर की कोचिंग के दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया को अपने घर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी।

गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया टेस्ट पारी में घर में सबसे कम स्कोर 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके साथ ही 12 साल से घर में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सफर भी खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। गौतम गंभीर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई हैं। तमाम फैसलों को लेकर दोनों एकमत नहीं रहे हैं।

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में तनातनी की खबरें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान ड्रेसिंग रूम में भी तनातनी की बात भी सामने आई थी। गौतम गंभीर ने टीम के खिलाड़ियों को कड़ी फटकार लगाने के साथ टीम से बाहर करने की चेतावनी भी दे डाली थी। उनका कहना था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को समय की मांग और परिस्थिति के अनुसार खेलना होगा। जानकारों का कहना है कि गौतम गंभीर के कोचिंग का अंदाज कई खिलाड़ियों को रास नहीं आ रहा है और टीम के प्रदर्शन पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।

गंभीर ने रोहित को टीम में शामिल न करने का फैसला पहले ही कर लिया था और इसका अंदाजा उनकी प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान ही लग गया था। वैसे यह दावा किया जा रहा है कि सिडनी टेस्ट मैच के दौरान रोहित ने खुद बाहर रहने का फैसला किया है मगर पर्दे के पीछे की सच्चाई कुछ और बयां कर रही है।

लक्ष्मण को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड की टीम भारत आएगी। इस दौरान इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ टी 20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी। इस सीरीज के साथ नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी।

जानकारों का कहना है कि इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण संभालेंगे। लक्ष्मण इससे पूर्व टीम इंडिया के कुछ दौरों पर हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और उन्होंने अच्छा रिजल्ट दिया है। इस कारण माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story