TRENDING TAGS :
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद गंभीर के सामने कई चुनौतियां,इंग्लैंड दौरे के बाद टी 20 और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने आने वाले समय में कई बड़ी चुनौतियां होंगी।
Gautam Gambhir (photo: social media )
Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की बड़ी जीत के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के सामने आने वाले समय में कई बड़ी चुनौतियां होंगी। टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालने के बाद गौतम गंभीर ने सफलता के साथ ही दिल तोड़ने वाली हारों का भी सामना किया है। आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का मुश्किल दौर करना है और उसके बाद अगले दो वर्षों में भारत को टी 20 और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं।
भारत ने पिछले साल टी 20 विश्व कप में जीत हासिल की थी जबकि वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में आने वाला समय गंभीर के लिए काफी चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि गंभीर इन चुनौतियों का सामना करने में कहां तक कामयाब हो पाते हैं।
हेड कोच के रूप में गंभीर का खट्टा-मीठा अनुभव
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की शानदार जीत के बाद दुनिया भर में फैले टीम इंडिया के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और टीम इंडिया से उनकी उम्मीदें भी काफी बढ़ गई है। भारत ने पिछले साल राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के अंत में टी 20 विश्व कप जीता था। उसके बाद गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी और उन्हें यह भूमिका निभाते हुए करीब आठ महीने बीत चुके हैं। इस दौरान उनका खट्टा-मीठा अनुभव रहा है।
हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के कार्यभार संभालने के बाद भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत टीम इंडिया के साथ ही गौतम गंभीर के लिए भी ठंडी हवा के झोंके की तरह है। गौतम गंभीर को आईपीएल के दौरान टीम इंडिया के लिए रणनीति बनाने का पूरा वक्त मिलेगा। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद गौतम गंभीर पूरी तैयारी के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे।
टी 20 का खिताब बचाने की चुनौती
हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के लिए दूसरी बड़ी चुनौती अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाला टी 20 विश्व कप होगा। मौजूदा समय में भारत टी 20 विश्व कप का चैंपियन है और ऐसे में अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया से काफी उम्मीदें होंगी। इस टूर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया खिताब बचाने के लिए उतरेगी। ऐसे में टीम इंडिया के साथ ही गौतम गंभीर को भी अपना रणनीतिक कौशल दिखाना होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी 20 विश्व कप में नहीं दिखेंगे क्योंकि उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास ले लिया है।
वनडे विश्व कप में दिखानी होगी ताकत
टी 20 विश्व कप के बाद गंभीर के सामने दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाला वनडे विश्व कप होगा। पिछले वनडे विश्व कप के दौरान भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंची थी। हालांकि फाइनल मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का सामना करना पड़ा था। अभी तक यह तय नहीं है कि 2027 के विश्व कप तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में बने रहेंगे या संन्यास ले लेंगे। हालांकि दोनों ने साफ कर दिया है कि वे जल्द ही वनडे मैचों से संन्यास नहीं लेने वाले हैं।
जल्द ही इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटेंगे गंभीर
वैसे गौतम गंभीर आने वाली चुनौतियों का सामना करने की तैयारी में जुट गए हैं। जानकार सूत्रों का कहना है की टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पूर्व गौतम गंभीर इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचेंगे। वे इंग्लैंड के हालात देखकर टीम इंडिया के लिए रणनीति तैयार करेंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी का कहना है कि गौतम गंभीर ने रिजर्व पूल के बारे में स्पष्ट जानकारी हासिल करने के लिए इंडिया ए टीम के साथ इंग्लैंड जाने की इच्छा जताईहै।
वे हालात का खुद जायजा लेना चाहते हैं। माना जा रहा है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया की जीत की लय को आगे भी बरकरार रखना चाहते हैं और इसलिए वे टीम इंडिया के आगामी मैचों के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करेंगे। टीम इंडिया के दौरे के समय इसी रणनीति पर अमल किया जाएगा।