×

गेल के घर आने वाला है नया मेहमान, नहीं खेलेंगे IPL के अगले दो मैच

Admin
Published on: 19 April 2016 6:38 PM IST
गेल के घर आने वाला है नया मेहमान, नहीं खेलेंगे IPL के अगले दो मैच
X

नई दिल्ली: रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अब अगले दो मैचों में दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, वह पिता बनने वाले हैं इसी वजह से जमैका जा रहे हैं। इस बात की जानकारी गेल के इन्स्टाग्राम से हुई है जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैं रास्ते में हूं बेबी।

आईपीएल में अभी तक नाकाम रहे हैं गेल

क्रिकेट के सबके छोटे प्रारूप में 17 शतक लगा चुके गेल अभी तक आईपीएल के इस सीजन में नाकामयाब रहें हैं। अभी तक खेले गए दो मुकाबलों में से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रन पर आउट हो गए थे जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खो सके थे।

RCB का अगले दो मुकाबले मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ क्रमशः 20 और 22 अप्रैल को खेला जाएगा। बताया जा रहा है कि वह 25 अप्रैल को दोबारा टीम के साथ उपस्थित होंगे।

कोहली ने की थी गेल की तारीफ़

आईपीएल के इस सीजन में गेल भले ही नाकाम रहे हैं लेकिन फिर भी RCB के कप्तान विराट कोहली बीते दिनों प्रेस कांफ्रेंस में गेल की तारीफ़ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गेल से उन्हें बहुत उम्मीदें है। उन्होंने कहा था कि लोग गेल से हर मैच में उम्मीद करते हैं कि वह विस्फोटक बल्लेबाजी करेंगे।



Admin

Admin

Next Story