TRENDING TAGS :
RIO: अंतिम मिनट में गोल दाग जर्मनी ने भारतीय हॉकी टीम को 2-1 से हराया
ओलंपिक में 8 बार चैंपियन रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप B में दूसरा मुकाबला सोमवार को जर्मनी से हुआ। जिसमें भारत पर जर्मनी 2-1 से जीत दर्ज की। चौथे और अंतिम क्वार्टर में आखिरी दो मिनट तक दोनों टीमें बराबरी पर थीं। इससे पहले शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुरुआती मैच में आयरलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी। रियो के शुरूआती मैच में ही भारतीय हॉकी टीम की इस जीत के साथ ही इंडियंस की आस भी भर्ती हॉकी टीम से बढ़ गई थी लेकिन यह करिश्मा भारतीय टीम दोबारा नहीं दोहरा सकी। गौरतलब है कि जर्मनी की टीम 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।
रियो डि जेनेरियो: ओलंपिक में 8 बार चैंपियन रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप-बी में दूसरा मुकाबला सोमवार को जर्मनी से हुआ। जिसमें भारत पर जर्मनी ने 2-1 से जीत दर्ज की। इस रोमांचकारी मैच में चौथे और अंतिम क्वार्टर में आखिरी दो मिनट तक दोनों टीमें (1-1) की बराबरी पर थीं, लेकिन लास्ट मिनट में जर्मनी ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुरुआती मैच में आयरलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की थी। रियो के शुरूआती मैच में ही भारतीय हॉकी टीम की इस जीत के साथ ही इंडियंस की उम्मीदें बढ़ गईं थी, लेकिन यह करिश्मा भारतीय टीम दोबारा नहीं दोहरा सकी।
बता दें, कि जर्मनी की टीम 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत चुकी है। जर्मनी की निगाहें अब रियो ओलंपिक में भी स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक लगाने की है।
यह भी पढ़ें ... RIO : 10 मी.एयर रायफल के फाइनल में चौथे नंबर पर रहे बिंद्रा, पदक से चूके
जर्मनी की तरफ से निक्लास वेलेन ने किया पहला गोल
-पहले क्वार्टर में मुकाबला ड्रॉ रहने के बाद जर्मनी ने दूसरे क्वार्टर में इंडियन डिफेंडर्स पर दबाव बनाना शुरु किया।
-इस दबाव का जर्मनी को मिला और मैच के 18वें मिनट में जर्मनी के निक्लास वेलेन ने शानदार फील्ड गोल करके जर्मनी को 1-0 से बढ़त दिला दी।
-भारतीय टीम ने 23वें मिनट में अटैक किया और पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया।
-पिछले मैच के हीरो रहे रुपिंदर पाल सिंह ने इसका फायदा उठाते हुए जर्मन गोलकीपर निकोलस जकोबी के राईट साइड से गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।
-बता दें, कि रुपिंदर पाल का रियो ओलिंपिक में यह तीसरा गोल रहा।
यह भी पढ़ें ... RIO: 12 साल बाद भारतीय हॉकी मैच जीते, आयरलैंड को दी 3-2 से मात
लास्ट मिनट में जर्मनी ने अपने नाम किया मैच
-जर्मनी ने भारतीय आक्रमण का जवाब आक्रमण से दिया और अंतिम कुछ सेंकेड में जबरदस्त दबाव बनाया।
-जर्मनी के क्रिस्टोफर रुर ने बेहतरीन अटैक करते हुए मैच के लास्ट मिनट में बेहतरीन ढंग से गोल किया।
-भारतीय गोलकीपर और कैप्टन श्रीजेश ने क्रिस्टोफर रुर के शॉट को रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहे।
-इस तरह जर्मनी ने भारत के खिलाफ 2-1 से मैच जीतकर अपने नाम किया।