×

सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: गवर्नर राम नाईक ने किया उद्घाटन, पहले दिन खेले गए कई मैच

priyankajoshi
Published on: 24 Jan 2017 3:33 PM GMT
सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट: गवर्नर राम नाईक ने किया उद्घाटन, पहले दिन खेले गए कई मैच
X

लखनऊ : गवर्नर राम नाईक ने मंगलवार को बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का उदघाटन किया। यहां सुबह से खिलाडियों के बीच मैच शुरू हो गए। यूपी के तुषार शर्मा और तपस्विनी सामंत राय तथा कपिल चौधरी व चंद्रभूषण त्रिपाठी की युगल जोड़ियों ने सैयद मोदी इंटरनेशनल ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए मुख्य ड्रा में प्रवेश किया।

वहीं महिला सिंगल्स में मेजबान बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी की उभरती हुई युवा खिलाड़ी अमोलिका सिंह ने भी मुख्य दौर में जगह बनाई। इन शटलरों ने इस पल को काफी खास बताया। इन लोगों ने कहा कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे।

कई खिलाडी पहुंचे अगले दौर में

-बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में इसी के साथ सोमवार को पहले दिन खेले गए क्वालीफायर मुकाबलोें की समाप्ति के बाद मुख्य ड्रा में स्थान बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम तय हो गए हैं।

-पुरुष सिंगल्स के क्वालीफायर में भास्कर चक्रवती, कंदर्प चौबे, ध्रुव कुमार, आलाप मिश्रा, शुभम प्रजापति, ए.रेपुडी, आशीष शर्मा, अमित शर्मा तथा महिला सिंगल्स में गौरी असाजे, वैदेही चौधरी, दीपाली गुप्ता, अमोलिका सिंह ने मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

डबल्स में कई पहुंचे मुख्य ड्रा में

-जहां तक डबल्स की बात है तो पुरुष डबल्स में कपिल चौधरी और चंद्रभूषण त्रिपाठी, विक्रांत तथा प्रेम सिंह चव्हाण, आर माली और आर नवनीत कृष्णन, रोहित रतूड़ी व मोहित तिवारी मुख्य ड्रा में पहुंचे।

-वहीं मिक्स डबल्स में पुरूषोत्तम अवाटे व निम्मी पटेल, केतन चहल व मोहिता सचदेव, धु्रव कपिला और जे.मेघना तथा तुषार शर्मा व तपस्विनी सामंत राय की जोड़ी ने मुख्य ड्रा में जगह बनाई।

आज के परिणाम :

पुरुष सिंगल्सः अमित शर्मा ने अनुराग ठक्कर को 21-18, 21-19 से, शुभम प्रजापति ने कृष्णा रेड्डी को 21-14, 21-17 से, कंदर्प चौबे ने सिद्धांत सालार को 21-12, 21-16 से, भास्कर चक्रवर्ती ने विपुल को 21-15, 21-12 से, आलाप मिश्रा ने रजत राठौर को 21-14, 17-21, 21-19 से, धु्रव कुमार ने वेद व्यास साई करे 21-19, 23-21 से, ए.रेपुडी ने गुरप्रताप सिंह धालीवाल को 21-17, 21-15 से, आशीष शर्मा ने प्रेम सिंह चौहान को 24-22, 21-16 से हराया।

महिला सिंगल्स : वैदेही ने सौम्या सिंह को 21-8, 21-5 से, गौरी नेवंशिका कपिला को 21-17, 21-18 से, अमोलिका सिंह ने बीटी तुलसी को 21-6, 21-9 से, दीपाली गुप्ता ने प्रिया को 21-13, 21-23, 21-14 से हराया।

पुरुष डबल्स : आर. माली और राजेश कृष्णन ने संजय जयराज व आदित्य नायर को 17-21, 21-16, 21-13 से, कपिल चौधरी व चंद्रभूषण त्रिपाटी ने मलिक जलाल व मोहम्मद रेहान को 21-16, 21-12 से, विक्रांत और प्रेम सिंह चौहान ने प्रिंस चतुर्वेदी व दीपक को 14-21, 24-22, 21-16 से, रोहित रतूड़ी व मोहित तिवारी ने आलाप मिश्रा व प्रभात को 22-20, 18-21, 21-11 से हराया।

मिक्स डबल्स : पुरूषोत्तम अवाटे और निम्मी पटेल ने जमीम व रिनी टंडेल को 21-13, 21-11 से, केतन चहल व मोहिता सचदेव ने सिद्धार्थ जाखड़ व डिंपल हजारिका को 21-10, 21-10 से, तुषार शर्मा और तपस्विनी ने राजेंद्रन तथा फरहा माथर को 21-13, 18-21, 21-17 से, धु्रव कपिला व जे.मेघना ने उत्कर्ष अरोड़ा व करिश्मा वाडकर को 21-17, 18-21, 23-21 से हराया

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story