TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Varanasi Hawan Video: लखनऊ में होने वाले भारत-इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच से पहले वाराणसी में भव्य हवन, वीडियो होने लगा वायरल

IND vs ENG World Cup 2023 Varanasi Hawan Video: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच में भारतीय टीम की जीत के वाराणसी में भव्य हवन

Sachin Hari Legha
Published on: 29 Oct 2023 1:53 PM IST
Varanasi Hawan Video
X

Varanasi Hawan Video (photo. )

IND vs ENG World Cup 2023 Varanasi Hawan Video: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की क्रिकेट टीमों के बीच आज, 29 अक्टूबर 2023 रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। इस मैच को लेकर फैंस के बीच में उत्सुकता बहुत ज्यादा बड़ी हुई है और लोग मैच की टाइमिंग से पहले ही स्टेडियम में जमा होने लग गए हैं। वहीं इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

आपको बताते चलें कि इस वायरल वीडियो में भारत के समर्थक टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए हवन का आयोजन कर रहे हैं और यह दुर्लभ वीडियो लखनऊ से नहीं बल्कि वाराणसी के एक घाट से सामने आया है। वीडियो में भारत की जीत के लिए भगवान के मंत्र उच्चारण भी हो रहे हैं और यज्ञ में आहुतियां भी दी जा रही है। वीडियो इंटरनेट पर चारों तरफ फैल चुका है।

हवन का वीडियो होने लगा वायरस

Varanasi Hawan Video: प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी ए एन आई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हवन के दौरान भारतीय समर्थकों ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, किंग विराट कोहली और क्लासिकल केएल राहुल के भी पोस्ट ले रखे हैं और उनके ज्यादा स्कोर की कामना भी कर रहे हैं।

ए एन आई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “वाराणसी, उत्तर प्रदेश: क्रिकेट प्रशंसकों ने आज लखनऊ में भारत बनाम इंग्लैंड विश्व कप मैच से पहले 'हवन' किया।” वहीं फैंस भी इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हवन कर दिया है अब भले पूरी टीम जल्दी ऑल आउट हो जाए फिर भी जीत जाएंगे।”

मैच में भारत का पलड़ा भारी

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का यह 29वां मैच है, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है। क्योंकि भारत ने अब तक टूर्नामेंट के पांचों मैच जीते हैं। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम पांच मैचों में से केवल एक मैच ही जीत पाई है और टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर होने के कगार पर खड़ी है। यहां से इंग्लैंड की टीम यदि एक भी मैच हारती है, तो वह आधिकारिक रूप से भी वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी।



\
Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story