TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क में 1983 के बाद भारत ने गाड़े जीत के झंडे, टीम इंडिया के लिए लकी है ये स्टेडियम

Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क स्डेडियम में भारतीय टीम ने बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किए हैं। इस स्टेडियम में भारतीय टीम 38 वर्षों से खेले गए टेस्ट मैचों में विजयी रही है।

Chitra Singh
Written By Chitra SinghNewstrack Network
Published on: 23 Nov 2021 2:07 PM IST
Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क में 1983 के बाद भारत ने गाड़े जीत के झंडे, टीम इंडिया के लिए लकी है ये स्टेडियम
X

Green Park Stadium Kanpur: कानपुर के ग्रीन पार्क स्डेडियम (Green Park Stadium Kanpur) में 1983 के बाद भारत कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। इसलिए टीम इंडिया इस स्टेडियम को अपने लिए लकी मानती है। 1983 में इसी स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने हराया था। इस मैच के बाद भारत इस पिच पर 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 5 मैच में विजयी रहा, जबकि 3 मैच ड्रॉ हो गए।

ग्रीन पार्क स्डेडियम में भारतीय टीम (Team India) ने बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किए हैं, वहीं कीवी टीम (Kiwi Team) इस मैदान में भारत को हरा नहीं पाया है। बीते 38 सालों से भारतीय टीम इस मैदान (green park stadium india team) पर अजेय रही है। भारत ने 2009 में इस मैदान में अपना 100वां टेस्ट मैच जीता था। वहीं 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 500वां टेस्ट मैच खेला। बता दें कि इस मैदान पर भारत को आखिरी शिकस्त 1983 में वेस्टइंडीज की टीम ने दी थी।

ग्रीन पार्क के मैदान में भारत ने कुल 22 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 7 मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में रहा है, वहीं 3 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 12 मैच ड्रॉ हुए। इन 22 मैचों में से 3 मैच भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand) खेला है। इन तीन मुकाबले में से 2 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा। इस स्टेडियम में आखिरी मैच (green park stadium last match) 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ (Ind Vs NZ Test) खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 197 रनों से जीत लिया था। भारत का यह 500वां टेस्ट मैच था।

ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर पिच रिपोर्ट (Green Park Stadium Kanpur Pitch Report)

कानपुर का ग्रीन पार्क मैदान भारत के हर दूसरे क्रिकेट स्टेडियम की तरह स्पिनरों का पक्षधर रहा है। आइए जानते है कानपुर स्टेडियम (kanpur stadium records) के बारे में...

  • खेले गए कुल मैच: 22
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 7
  • मैच जीते बल्लेबाजी दूसरा: 3
  • मैच ड्रॉ: 12
  • टाई: 0
  • औसत स्कोर (पहली पारी): 371
  • औसत स्कोर (दूसरी पारी): 323
  • औसत स्कोर (तीसरी पारी): 323
  • औसत स्कोर (चौथी पारी): 135
  • उच्चतम स्कोर: 676/6 भारत
  • न्यूनतम स्कोर: 105/10 ऑस्ट्रेलिया


\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story