GT Players Record Ekana Stadium: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात के इन खिलाड़ियों का तगड़ा है रिकॉर्ड

GT Players Record Ekana Stadium: GT के Mohammed Siraj से लेकर कप्तान Shubman Gill सहित Sai Sudarshan का नाम शामिल है।

Anupma Raj
Published on: 12 April 2025 7:01 AM IST
GT Players Record Ekana Stadium: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में गुजरात के इन खिलाड़ियों का तगड़ा है रिकॉर्ड
X

GT vs LSG (Credit: Social Media)

GT Players Record On Ekana Stadium: आईपीएल 2025 का 27वॉ मुकाबला लखनऊ के Ekana Stadium में खेला जाएगा, जो लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। दोनों ही (IPL 2025 GT vs LSG) टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। एक ओर जहां लखनऊ की टीम इस मैच को हर हाल में जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी तो वहीं गुजरात की टीम अपने नंबर वन के पोजीशन को बरकरार रखना चाहेगी।

वहीं गुजरात टाइटंस के कुछ खिलाड़ियों ने इस साल काफी प्रभावित किया है। जिनमें Mohammed Siraj से लेकर कप्तान Shubman Gill सहित Sai Sudarshan का नाम शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Lucknow के Ekana Stadium में गुजरात के कौन कौन से खिलाड़ीयों का रिकॉर्ड है तगड़ा:


Lucknow के Ekana Stadium में गुजरात के इन खिलाड़ीयों का रिकॉर्ड है तगड़ा (Gujarat Titans Players Records Lucknow Ekana Stadium):

Sai Sudarshan

आईपीएल 2025 में अब तक साईं सुदर्शन ने अपने बल्लेबाजी से लोगों को काफी प्रभावित किया है। गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने कई जबरदस्त पारियां इस साल इस सीजन खेली हैं। जिनकी बदलती गुजरात की टीम ने जीत भी दर्ज की है। ऐसे में लखनऊ की पिच पर भी साईं सुदर्शन का बल्ला जरूर चलेगा और LSG की परेशानी बढ़ाएगा।

Mohammed Siraj

Mohammed Siraj ने Royal Challengers Bangalore से अलग होने के बाद जैसा प्रदर्शन गुजरात की टीम के लिए किया है वो तारीफ के काबिल है। मोहम्मद सिराज ने इस साल किसी भी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है।

मोहम्मद सिराज का लखनऊ के Ekana Stadium में भी रिकॉर्ड्स अच्छे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि मोहम्मद सिराज का प्रर्दशन लखनऊ के खिलाफ होने वाले Ekana Stadium में जबरदस्त रहेगा। लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों को Mohammed Siraj से बचना होगा।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh, leadership role in Newstrack. Leading the editorial desk team with ideation and news selection and also contributes with special articles and features as well. I started my journey in journalism in 2017 and has worked with leading publications such as Jagran, Hindustan and Rajasthan Patrika and served in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi during my journalistic pursuits.

Next Story