Live | GT vs CSK: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, पहले मैच में चेन्नई को दी पांच विकेट से मात

GT vs CSK: आईपीएल के 16वें की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज की।

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस की शानदार जीत, पहले मैच में चेन्नई को दी पांच विकेट से मात
GT vs CSK Live Score
Follow us on

GT vs CSK: आईपीएल के 16वें की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में गुजरात ने पहले पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया। आईपीएल के इतिहास में एक बार फिर चेन्नई की टीम गुजरात को हराने में कामयाब नहीं हो पाई।  

Apr 1, 2023  05:12 AM
GT vs CSK: चेन्नई की पहले ही मैच में हुई हार, गुजरात ने जीता मुकाबला  

आईपीएल के 16वें की रंगारंग शुरुआत हो चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में गुजरात ने पहले पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल किया। आईपीएल के इतिहास में एक बार फिर चेन्नई की टीम गुजरात को हराने में कामयाब नहीं हो पाई।  

Apr 1, 2023  04:52 AM
GT vs CSK Live Score: चेन्नई की शानदार वापसी, गुजरात को जीत के लिए 30 रनों की दरकरार 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। इसके जवाब में गुजरात ने पहले 17 ओवर के खेल समाप्ति तक 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। अभी गुजरात को जीत के लिए 30 रनों की दरकरार हैं।  

Apr 1, 2023  04:27 AM
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, कप्तान पंड्या 8 रन बनाकर आउट 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। इसके जवाब में गुजरात ने पहले 13 ओवर के खेल समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर विजय शंकर 3 रन और शुभमन गिल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी गुजरात को जीत के लिए 65 रनों की दरकरार हैं। 

Apr 1, 2023  04:16 AM
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत, 10 ओवर के बाद स्कोर 92/2


गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। इसके जवाब में गुजरात ने पहले 10 ओवर के खेल समाप्ति तक 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर हार्दिक पंड्या 3 रन और शुभमन गिल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी गुजरात को जीत के लिए 87 रनों की दरकरार हैं।  

Apr 1, 2023  04:05 AM
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत, 8 ओवर के बाद स्कोर 82/1

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। इसके जवाब में गुजरात ने पहले 8 ओवर के खेल समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर साई सुदर्शन 19 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी गुजरात को जीत के लिए 97 रनों की दरकरार हैं।  

Apr 1, 2023  03:53 AM
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 56/1

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। इसके जवाब में गुजरात ने पहले 5 ओवर के खेल समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर साई सुदर्शन 6 रन और शुभमन गिल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।   

Apr 1, 2023  03:34 AM
GT vs CSK Live Score: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार शुरुआत, 2 ओवर के बाद स्कोर 18/0 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। गुजरात ने पहले 2 ओवर के खेल समाप्ति तक बिना विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रिद्धिमान साहा 12 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।   

Apr 1, 2023  03:05 AM
GT vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी, चेन्नई ने गुजरात को दिया 179 रनों का लक्ष्य

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ जाती दिखाई दे रही थी, लेकिन अलजारी जोसेफ ने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट चटकाए हैं। टॉस हारकर चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। हार्दिक पंड्या की टीम को जीत के लिए 179 रनों की दरकरार हैं। चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 92 रन बनाए।  

Apr 1, 2023  02:51 AM
GT vs CSK Live Score: अलजारी जोसेफ की घातक गेंदबाज़ी, एक ही ओवर में चटकाए दो विकेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। चेन्नई की टीम एक समय बड़े स्कोर की तरफ जाती दिखाई दे रही थी, लेकिन अलजारी जोसेफ ने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट चटकाए हैं। जोसेफ ने पहले ऋतुराज गायकवाड़ को शतक बनाने से रोक दिया। गायकवाड़ 92 रन बनाकर उनका शिकार बन गए। इसके बाद जोसेफ ने उसी ओवर में रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।    

Apr 1, 2023  02:41 AM
GT vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ शतक के करीब, चेन्नई का स्कोर 17 ओवर के बाद 151/4

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हालांकि चेन्नई ने पॉवरप्ले के खेल तक अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पहले 17 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर शिवम दुबे 9 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 92 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 8.8 प्रति ओवर चल रही हैं। आईपीएल के इस सीजन का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा हैं। 

Apr 1, 2023  02:32 AM
GT vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ की आतिशी बल्लेबाज़ी, चेन्नई का स्कोर 15 ओवर के बाद 133/4

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हालांकि चेन्नई ने पॉवरप्ले के खेल तक अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पहले 15 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर शिवम् दुबे 4 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 8.8 प्रति ओवर चल रही हैं। आईपीएल के इस सीजन का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा हैं। 

Apr 1, 2023  02:12 AM
GT vs CSK Live Score: गायकवाड़ ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 114/3

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हालांकि चेन्नई ने पॉवरप्ले के खेल तक अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पहले 12 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर अम्बाती रायडू 11 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 70 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 9.5 प्रति ओवर चल रही हैं। आईपीएल के इस सीजन का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा हैं। 

Apr 1, 2023  01:58 AM
GT vs CSK Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, चेन्नई का स्कोर 100 रनों के पास   

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हालांकि चेन्नई ने पॉवरप्ले के खेल तक अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पहले 9 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 90 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर अम्बाती रायडू 1 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 56 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 10 प्रति ओवर चल रही हैं। आईपीएल के इस सीजन का पहला अर्धशतक ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा हैं। 

Apr 1, 2023  01:37 AM
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा दूसरा झटका, मोईन अली 23 रन बनाकर आउट 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। हालांकि चेन्नई ने पॉवरप्ले के खेल तक अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पहले 6 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 51 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर बेन स्टोक्स 1 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 8.5 प्रति ओवर चल रही हैं। तीसरे ओवर में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा हैं। 

Apr 1, 2023  01:24 AM
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, डेवोन कॉन्वे को शमी ने भेजा पवेलियन   

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले 4 ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 13 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर मोईन अली  4 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 7.2 प्रति ओवर चल रही हैं। तीसरे ओवर में गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा हैं। 

Apr 1, 2023  01:14 AM
GT vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स शानदार शुरुआत, 2 ओवर के बाद स्कोर 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले दो ओवर के खेल समाप्ति के बाद चेन्नई का स्कोर बिना विकेट खोए 13 रन हो गया है। इस समय क्रीज पर डेवोन कॉन्वे 1 रन  ऋतुराज गायकवाड़ 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की अब रन बनाने की गति 6.1 प्रति ओवर चाल रही हैं। 

Apr 1, 2023  12:52 AM
GT vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपरकिंग्स: डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और राजवर्धन हंगरगेकर।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियम्सन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।