TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

GT vs KKR Highlights : गुजरात ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 8 रन से हराया, हार्दिक ने लगाया अर्धशतक

IPL 2022 GT vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग में आज मैच गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने कोलकाता को 8 रन से हरा दिया।

Prashant Dixit
Published on: 23 April 2022 3:18 PM IST (Updated on: 23 April 2022 7:48 PM IST)
IPL 2022 GT vs KKR Highlights
X

IPL 2022 GT vs KKR Highlights (image-social media)

IPL 2022 GT vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज मैच गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। यह मैच नवी मुम्बई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3:30 से शुरू हो गया है। गुजरात की टीम छह में से पांच मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है, आज जीत दर्ज कर पहले स्थान पर पहुंचना चाहेंगी। तो वहीं कोलकाता की टीम पीछले तीन मैच लगातार हार के बाद जीत की पटरी पर लौटने हो बेताब होगी। दोनों टीम हार हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी, तो यह मैच बड़ा रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।

GT ने KKR को 8 रन से हराया

दूसरी पारी - KKR - 148 / 8 - 20 ओवर

20वा ओवर - अलजारी जोसेफ के इस ओवर में मात्र 9 रन बने, और रसेल का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया।

19वा ओवर - यश दयाल के इस ओवर में कुल 11 रन बने, जिसमें भी रसेल 1 ही छक्का लगा पाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए केकेआर को 18 रन की जरूरत है।

18वा ओवर - लॉकी फर्ग्‍यूसन के इस ओवर में कुल 8 रन बने, जिसमें उमेश यादव ने 1 छक्का लगाया।

17वा ओवर - मोहम्‍मद शमी के इस ओवर में मात्र 8 रन बने, जिसमें रसेल ने 1 छक्का भी लगाया।

16वा ओवर - राशिद ने इस ओवर में 5 रन खर्च किए, साथ ही 1 शिवम मावी का विकेट भी चटकाया।

15वा ओवर - लॉकी फर्ग्‍यूसन के इस ओवर में कुल 8 रन बने, साथ ही टीम ने 100 रन पूरे किए। रसेल ने 1 लंबा छक्का भी जड़ा।

14वा ओवर - राशिद खान के इस ओवर में 1 रन बना, साथ ही वेंकटेश अय्यर का विकेट भी चटकाया, टीम का स्कोर 99/6 रन है।

13वा ओवर - यश दयाल के इस ओवर की पहली गेंद पर, रिंकू सिंह 35 रन आउट हुए, उनके बाद आएं रसेल ने इस ओवर में 1 चौका और 2 छक्के लगाएं, कुल इस ओवर में 19 रन बने।

12वा ओवर - अलजारी जोसेफ ने अपने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए, रिंकू सिंह ने इस ओवर में एक तीसरी गेंद पर एक चौंका भी जड़ा।

11वा ओवर - राशिद खान के इस ओवर में 9 रन पड़े, वेंकटेश ने एक दूसरी गेंद पर चौका भी जड़ा।

दसवां ओवर - मोहम्‍मद शमी ने अपने इस ओवर में 6 रन दिए, वेंकटेश ने दूसरी गेंद पर एक चौंका भी जड़ा।

नौवा ओवर - राशिद खान ने अपने इस ओवर में 7 रन दिए। केकेआर टीम का 9 ओवर के बाद स्कोर 61/4 रन है।

आठवा ओवर - लॉकी फर्ग्‍यूसन ने इस ओवर में 9 रन दिए। केकेआर टीम ने अपने 50 रन भी पूरे किए।

सातवा ओवर - यश दयाल के इस ओवर में मात्र 7 रन बने, साथ ही यश ने एक महत्त्वपूर्ण विकेट श्रेयस अय्यर को 12 रन पर आउट किया। छ्ठवे स्थान पर बल्लेबाज़ करने वेंकटेश अय्यर आए।

छ्ठवा ओवर - अलजारी जोसेफ के इस पावर प्ले के आखिरी ओवर में 10 रन बने, रिंकू सिंह ने 1 छक्का भी लगाया। पावर प्ले के बाद स्कोर बाद 34/3 रन है।

पांचवा ओवर - लॉकी फर्ग्‍यूसन ने अपने इस ओवर में नितीश का विकेट लिया साथ ही मात्र 8 रन दिए। पांचवे स्थान पर रिंकू सिंह आएं।

चौथा ओवर - अलजारी जोसेफ ने अपने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, श्रेयस ने एक चौका भी लगाया।

तीसरा ओवर - मोहम्‍मद शमी अपने इस दूसरे ओवर में 1 रन देकर, 1 सुनील नरेन 5 रन का विकेट भी लिया। नीतीश राणा चौथे ओवर में बल्लेबाज़ के लिए मैदान पर आए।

दूसरा ओवर - यश दयाल ने अपने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, सुनील नरेन ने यश की गेंद पर एक चौंका भी लगाया।

पहला ओवर - मोहम्‍मद शमी ने इस ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया, बिलिंग्स 4 गेंद में 4 रन बनाकर चलता किया। तीसरे नंबर पर श्रेयस बल्लेबाज़ के लिए मैदान पर आएं।

पहली पारी - GT - 156 / 9 - 20 ओवर

20वा ओवर - आंद्रे रसेल ने अपने इस मैच के पहले और पारी के आखिरी ओवर में 4 विकेट झटके, और इस ओवर में 5 रन दिए।

19वा ओवर - शिवम् मावी ने अपने इस ओवर में 11 रन दिए, 19.5 गेंद में गुजरात टीम का स्कोर 150 रन के पार

18वा ओवर - टिम साउथी ने अपने इस ओवर में कुल मात्र 3 रन दिए, और हार्दिक और राशिद को आउट किया, टिम ने अपने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

17वा ओवर - शिवम मावी ने अपने इस ओवर में कुल 5 रन खर्च किए साथ ही मिलर का महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाया।

16वा ओवर - सुनील नरेन का एक और किफायती ओवर, एक ओवर में मात्र 5 रन पड़े, सुनील ने अपने चार ओवर के स्पेल में 31 रन खर्च किए।

15वा ओवर - वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में 13 रन पड़े। हार्दिक अपने 65 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे है।

14वा ओवर - सुनील नरेन के इस ओवर में कुल 12रन पड़े, जिसमे 1 छक्का और 1 चौका लगा।

13वा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में कुल 6 रन खर्च किए, गुजरात की टीम ने अपने 12.4 ओवर में 100 रन पूरे किए।

12वा ओवर - सुनील नरेन के इस ओवर में कुल 10 रन बने, हार्दिक पांड्या ने अपना 35 गेंद में अर्ध शतक भी पूरा किया, यहां तक पहुंचने के लिए पांड्या ने 3 चौके और 2 छक्के भी लगाए।

11वा ओवर - उमेश यादव ने अपने इस ओवर में 8 रन दिए साथ ही रिद्धिमान साहा को 25 रन पर चलता भी किया। साहा के बाद मिलर आएं बल्लेबाजी के लिए मैदान पर।

दसवा ओवर - वरुण ने इस ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए। एक और वरुण का किफायती ओवर, बल्लेबाज़ पर प्रेशर बनन की कोशिश।

नौवा ओवर - उमेश यादव ने अपने इस ओवर में मात्र 4 रन खर्च किए। उमेश का यह एक किफयती ओवर रहा।

आठवा ओवर - वरुण चक्रवर्ती के इस ओवर में पहली गेंद पर हार्दिक ने छक्का लगाया, उसके बाद शानदार वापसी करते हुए पूरे ओवर में 8 रन ही दिए।

सातवा ओवर - शिवम मावी के इस पावर प्ले के बाद के पहले ओवर में 14 रन पड़े हार्दिक ने 6 छक्का और 4 चौंका लगाया।

छठवा ओवर - सुनील नरेन ने अपने इस पावर प्ले के आखिरी ओवर में मात्र 4 रन खर्च किए। एक और किफायती ओवर खत्म।

पांचवा ओवर - शिवम मावी ने अपने इस ओवर में कुल 6 रन ही दिए। केकेआर की ओर से एक और किफायती ओवर, बल्लेबाजों पर रनों का दबाव बनने की कोशिश।

चौथा ओवर - टिम साउथी के इस ओवर में कुल 6 रन ही जोड़ी हार्दिक और साह की जोड़ी। टिम एक किफायती ओवर।

तीसरा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में कुल 12 रन खर्च किए, साह ने 6 छक्का और 1 चौंका लगाया, इस ओवर में।

दूसरा ओवर - टिम साउथी के इस ओवर में 11 रन बने, साथ ही टीम ने गिल का विकेट भी चटकाया गिल 5 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए, 1 चौका भी लगाया, गिल के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।

पहला ओवर - उमेश यादव के इस ओवर 8 रन बने, जीटी की पारी की शुरूआत करने शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा आए थे।

गुजरात की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्‍यूसन, अलजारी जोसेफ, मोहम्‍मद शमी और यश दयाल।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story