×

IPL 2022 Qualifier Highlights: गुजरात राजस्थान को 7 विकेट से हरा फाइनल में पहुंचा, मिलर ने खेली नाबाद 68 रन की पारी

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला गुजरात व राजस्थान के बीच खेला गया। जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हार दिया, हार्दिक और मिलर ने सौ रन से ज्यादा की साझेदारी कर के मैच को गुजरात को जितवा दिया।

Prashant Dixit
Published on: 24 May 2022 11:30 PM IST (Updated on: 25 May 2022 6:37 AM IST)
IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR Highlights
X

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR Highlights (image credit social media)

IPL 2022 Qualifier 1 GT vs RR Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज पहला क्वालिफायर मुकाबला अंकतालिका में पहले स्थान गुजरात टाइटंस (GT) और दूसरे स्थान राजस्थान रॉयल्स (RR) पर रहने वालीं टीम के बीच खेला गया। यह पहला मौका हैं इस सीजन में जब कोई टीम मुंबई से बाहर मैच खेलेगी। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर शाम 7:30 बजे से खेला जा रहा है। खराब मौसम मैच में बाधा भी बन सकता है। अगर दोनों टीम की पीछले मैच की बात करे तो इस सीजन में सिर्फ एक मैच 14 अप्रैल को खेला गया था, जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 37 रन से हराया था। दोनों टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी बहुत अच्छी रही है। आरआर के बल्लेबाज जॉस बटलर के पास ऑरेंज कैप तो आरआर के की गेंदबाज यजुवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप है। आज का यह मैच टक्करी होने की उम्मीद है।

Live Score Cricket

दूसरी पारी - GT - 193 / 3 - 20 ओवर

20वा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा की इस ओवर की तीन गेंद पर मिलर ने लगातार छक्का लगाकर मैच को गुजरात के नाम कर दिया। मिलर 68 रन और हार्दिक 40 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

19वा ओवर - ओबेड मकॉय ने इस ओवर में मात्र 7 रन ही दिए जिसके बाद जीटी का स्कोर पहुंचा 173/3 रन। साथ ही इस ओवर में डेविड मिलर ने अपना शतक भी किया पूरा। इस ओवर में 1,1,4,0,1,0 रन आए।

18वा ओवर - यजुवेंद्र चहल ने इस ओवर में मात्र 11 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 166/3 रन। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने से 44 रन। इस ओवर में कुछ इस तरह से 1,1,1,1,6,1 रन आए।

17वा ओवर - ओबेड मकॉय ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 155/3 रन। मिलर पहुंचे अपने निजी 35रन पर। इस ओवर में 4,1,1,1,1,1 रन आए।

16वा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 7 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 146/3 रन। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 35 रन पर। इस ओवर में 11,0,2,2,1 रन आए।

15वा ओवर - यजुवेंद्र चहल ने अपने इस ओवर में 10 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 139/3 रन। डेविड मिलर पहुंचे अपने निजी 22 रन पर। इस ओवर में 1,1,1,6,1,0 रन आए।

14वा ओवर - आर अश्वनी ने अपने इस ओवर में 14 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 129/3 रन। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 32 रन पर। 1,1,2,4,1wd,1,4 रन आए।

13वा ओवर - ओबेड मकॉय ने अपने इस ओवर में मात्र 6 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर 115/3 रन। मिलर पहुंचे अपने निजी 9 रन पर। इस ओवर में 0,2,1,1,1,1 रन आए।

12वा ओवर - आर अश्वनी ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही दिए जिसके बाद स्कोर हुआ 109/3 रन। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 24 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1, 1,1,1 रन आए।

11वा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 7 रन ही खर्च किए जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 109/3 रन। मिलर पहुंचे अपने 2 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,0,4,1,1lb रन आए।

दसवा ओवर - ओबेड मकॉय ने इस ओवर में 18 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 97/3 रन। हार्दिक पांड्या पहुंचे अपने निजी 15 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1wd,4,1,W,1nb,1,1wd, 4,1wd,4 रन आए।

नौवा ओवर - यजुवेंद्र चहल ने इस ओवर में 7 रन दिए जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 79/2 रन। मैथ्यू वेड पहुंचे अपने निजी 35 रन पर, इस इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,1,1,0,4 रन आए।

आठवा ओवर - आर अश्वनी ने इस ओवर में मात्र 4 रन ही दिए। साथ ही इस ओवर में देवदत्त ने शुभमन गिल को रन आउट किया। जिनके बाद टीम का स्कोर हुआ 72/2 रन। इस ओवर में 1,0,1wd,1,W+1,0,0 रन आए।

सातवा ओवर - यजुवेंद्र चहल ने इस ओवर में 4 रन ही खर्च किए जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 68/1 रन। मैथ्यू वेड पहुंचे अपने निजी 29 रन पर। इस ओवर में 1,0,1,1,1,0 रन आए।

छठवा ओवर - आर अश्वनी ने इस ओवर में 17 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 64/1 रन। शुभमन गिल पहुंचे अपने निजी 31 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1wd,6,4,4,1,0,1 रन आए।

पांचवा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 16 रन लुटाए जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 47/1 रन। शुभमन गिल पहुंचे अपने निजी 16 रन पर। इस ओवर में 4,2,1,4,4,1 रन आया।

चौथा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में मात्र 2 रन ही खर्च किए जिसके बाद मैथ्यू वेड पहुंचे अपने निजी 19 रन पर। जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 31/1 रन। इस ओवर में 0,0,0,0,1,1 रन आए।

तीसरा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 29/1 रन। शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,2,0,4,4 रन आए।

दूसरा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 18/1 रन। मैथ्यू वेड पहुंचे अपने निजी 8 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,4,1,0,0,5wd,4 रन आए।

पहला ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में मात्र 4 रन देकर के रिद्धिमान साहा का बिना खाता खोले विकेट चटकाया। आज एक बार फिर से जीटी की पारी की शुरूआत करने शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ही आए ।

पहली पारी - RR - 188 / 6 - 20 ओवर

18वा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 14 रन लुटाए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 159/3 रन। बटलर ने इस ओवर में तीन चौके लगाए, इस

17वा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में 18 रन खर्च किए, साथ ही इस ओवर में बटलर 56 का नाबाद अर्ध शतक। इस ओवर में टीम का स्कोर पहुंचा 145/3 रन। इस ओवर में 4,4,0,4,1wd,4,1 रन आए।

16वा ओवर - राशिद खान ने अपने इस ओवर में मात्र 3 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 127/3 रन। जॉस बटलर पहुंचे अपने निजी स्कोर 39 रन पर। इस ओवर में 0,1,1,1,0,0 रन आए।

15वा ओवर - हार्दिक पांड्या ने अपने इस ओवर में 8 रन देकर देवदत्त 28 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 124/3 रन। इस ओवर में W,1,4,0,2,1 विकेट आया।

14वा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में 18 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 116/2 रन। देवदत्त पहुंचे अपने निजी 28 रन पर। इस ओवर में 1,1wd,1,6,4,4,1 रन आए।

13वा ओवर - हार्दिक पांड्या ने अपने इस ओवर में 6 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 98/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1wd,1,2,1,0,1 रन आए।

12वा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में 9 रन खर्च किए जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 92/2 रन। देवदत्त पहुंचे अपने निजी 10 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 6,0,0,1,1,1 रन आया।

11वा ओवर - राशिद खान ने अपने इस ओवर में मात्र 4 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 82/2 रन। जॉस बटलर पहुंचे अपने निजी 25 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,0,1,1,1 रन आए।

दसवा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में मात्र 4 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 79/2 रन। साथ ही आरआर के कप्तान संजू सैमसन 47 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। इस ओवर में 1,1,1,1,W,0 रन आए।

नौवा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 2 रन दिए, जिस से बल्लेबाज पर दबाव बनाने की कोशिश। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,0,1,0,0,1 रन आए।

आठवा ओवर - आर साई किशोर ने अपने इस ओवर में 12 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 73/1 रन। संजू सैमसन पहुंचे अपने निजी 44 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,4,1,1,4 रन आए।

सातवा ओवर - राशिद खान ने अपने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 61/1 रन। बटलर 18 और संजू 34 रन के बीच 50 रन की पार्टनरशिप पूरी। इस ओवर में 1,1,0,1,2,1 रन आए।

छठवां ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 13 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 55/1 रन। संजू सैमसन पहुंचे अपने निजी 30 रन पर। इस ओवर में 1,6,0,6,0,0 रन आए।

पांचवा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 42/1 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 5wd,0,0,0,1,4,4 रन आए।

चौथा ओवर - यश दयाल ने अपने इस ओवर में 10 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 28/1 रन। संजू सैमसन पहुंचे अपने निजी 10 रन पर। इस ओवर में 6,0,4,0,0,0 रन आए।

तीसरा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 18/1 रन। जॉस बटलर पहुंचे 14 रन के निजी स्कोर पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,2,0,4,1wd,0,0 रन आए।

दूसरा ओवर - यश दयाल ने अपने इस ओवर में मात्र 2 रन देकर यशस्वी जायसवाल 2 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 11/1 रन। इस ओवर में 0,0,0,0,2,W, विकेट आया।

पहला ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 9 रन खर्च, जिसके बाद टीम आरआर की पारी की शुरूआत करने जॉस बटलर और यशस्वी जायसवाल ही आज एक बार फिर से करने आए।

गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी

गुजरात टाइटन्स की टीम (GT Full Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह और वरुण आरोन।

राजस्थान रॉयल्स की टीम (RR Full Squad)

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा और शिमरॉन हेटमायर।

जीटी और आरआर की बल्लेबाज़ी

दोनों टीम की बल्लेबाजी की बात करे। तो जीटी के हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल दोनों ने 400 से अधिक रन इस सीजन बनाए हैं। दाेनों ने ही 4-4 अर्ध शतक भी जड़े है। हार्दिक ने 13 मैच 41.30 औसत से 413 रन बनाए हैं, जबकि शुभमन ने 14 मैच में 31 के औसत से 403 रन बनाएं है। जबकि जोस बटलर से आरआर को बड़ी उम्मीदें होंगी, वे अब तक 14 मैच में 3 शतक और 3 अर्ध शतक के सहारे 48.38 के औसत 629 रन बना चुके हैं, लेकिन अंतिम 5 मैच से वे अर्धशतक नहीं लगा सके है। कप्तान संजू सैमसन ने भी 14 मैच में 28.77 के औसत से 314 रन बनाएं है। जिसमें वह दो अर्ध शतक लगा चुके है।

आरआर और जीटी की गेंदबाज़ी

अगर दोनों टीम की गेंदबाजी की बात करे। तो गेंदबाज़ी में आरआर के यजुवेंद्र चहल ने 14 मैच में 16.54 के औसत से 26 विकेट लिए हैं, जो सबसे ज्यादा है इस सीजन में। उनके बाद प्रसिद्धि कृष्णा है, जिन्होंने 14 मैच में 29.93 के औसत ने 15 विकेट झटके है। जीटी के लिए स्पिनर राशिद खान ने सबसे अधिक 18 विकेट लिए हैं, उनकी इकोनॉमी 7 से कम की है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी 18 विकेट झटक चुके है, जो कि नई गेंद से काफी सफल साबित हुए हैं।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story