×

GT vs RR: आज राजस्थान गुजरात में पहले स्थान के लिए मुकाबला, जानें दोनों टीमो की ताकत और कमजोरी

IPL 2022 GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग में आज राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच टक्कर होगी। यह इस सीजन का 24वां मैच है। जो मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

Prashant Dixit
Published on: 14 April 2022 3:32 PM IST
IPL 2022 GT vs RR
X

IPL 2022 GT vs RR (image -social media)

IPL 2022 GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच टक्कर होगी। यह इस सीजन का 24वां मैच है। जो मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीम के बीच यह पहला मैच है। दोनों ही टीम ने अब तक इस सीजन चार-चार मैच खेलें है। और जिसमें से दोनों टीम तीन-तीन मैच जीत चुकी है। पर अंक तालिका में आरआर की टीम पहले स्थान पर है, तो जीटी टीम पांचवें स्थान पर अभी मौजूद है। यह आज का मैच जीतने वाली टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जायेगी। अगर मैच राजस्थान जीती तो अपनी स्थिति और मजबूत कर लेगी, और गुजरात की टीम मैच जीतती है तो वह पहले स्थान पहुंचेगी। तो यह मैच बहुत दोनों टीम के बीच पहले स्थान के लिए भी है, जो इस मुकाबले को और रोमांचक बना देगा।

इस सीजन गुजरात का प्रर्दशन

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात की टीम का पहला मैच लखनऊ की टीम से थे जिसमें टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थीं। टीम का दूसरा मैच दिल्ली की टीम से था इस मैच को टीम ने चौदह रन से जीता था। तीसरा मुक़ाबला टीम का पंजाब से था यह मैच टीम 6 विकेट से जीती थी तो चौथा मैच टीम का हैदराबाद से था जिसमें टीम को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस समय टीम अंक तालिका में तीन जीत में 6 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। टीम अगर यह मैच जीती तो पहले स्थान पर पहुंच जाएंगी। तो यह मैच रोमांच से भरपूर होने की संभावना है।

इस सीजन राजस्थान का प्रदर्शन

संजू सैमसंग की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम का पहला मैच हैदराबाद से था जिसमें टीम ने 61 रन की विशाल जीत दर्ज की थी। दूसरे मैच में टीम का सामान मुंबई से था यह मैच टीम तेईस रन से जीती थीं। टीम का तीसरा मुकाबल बैंगलोर से था, जिसमें टीम को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। और टीम ने चौथा मैच लखनऊ के विरुद्ध खेला जिसमें टीम को 3 रन से जीत मिली थीं। टीम अंक तालिका में चार मैच में तीन जीत के साथ पहले स्थान पर है। आरआर टीम आज मैच जीत कर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। जिस कारण टीम पूरी दम खम के साथ मैदान पर उतरेगी, जिससे मैच और रोमांचक हो जाने की उम्मीद की जा रही है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story