स्टीवन का शतक भी न दिला पाया पुणे को जीत, गुजरात ने तीन विकेट से रौंदा

Admin
Published on: 30 April 2016 7:36 AM GMT
स्टीवन का शतक भी न दिला पाया पुणे को जीत, गुजरात ने तीन विकेट से रौंदा
X

पुणे: स्टीवन स्मिथ की शतकीय पारी के बावजूद राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स को गुजरात लायंस के हाथों तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल-9 में शुक्रवार को पुणे और गुजरात के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मुक़ाबला खेला गया था।

पुणे की बल्लेबाजी के मुख्य अंश

-इस मुक़ाबले मे पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे ने गुजरात के सामने 196 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था।

-पुणे की ओर से स्टीवन स्मिथ ने 54 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी खेली थी।

-अपनी इस पारी में उन्होने आठ चौकों और पांच छक्के लगाए थे।

-उनके अलावा टीम के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने भी 45 गेंदों में 53 रन बनाए थे।

-कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 18 गेंदों में 30 रन बनाकर अविजित लौटे थे।

-गुजरात की ओर से केवल ड्वेन ब्रावो एक विकेट लेने मे हासिल हुए।

गुजरात ने मारी बाजी

-गुजरात को एक अच्छी शुरुआत मिली। टीम के सलामी बल्लेबाजों के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई।

-ब्रैंडन मक्कुलम ने 43 और ड्वेन स्मिथ 63 रन बनाकर आउट हुए।

-इसके बाद कप्तान सुरेश रैना और दिनेश कार्तिक के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई।

-दिनेश कार्तिक 33 और रैना 34 रन बनाकर आउट हुए।

-पुणे की ओर से डिंडा और परेरा ने दो-दो जबकि रजत भाटिया ने एक विकेट हासिल किया।

आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक चला मुकाबला

-यह मुक़ाबला काफी रोचक था।

-मैच को देखकर पहले से अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि यह मुक़ाबला कौन जीतेगा।

-कभी मैच पुणे के पक्ष में तो कभी गुजरात के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा था।

-गुजरात को आखिरी ओवर मे जीत के लिए नौ रन चाहिए थे।

-मैदान पर फॉक्नर और रैना बल्लेबाजी कर रहे थे।

-गेंदबाजी का भार परेरा के कंधों पर था।

-फकनर ने पहली गेंद पर चौका जड़कर मैच अपनी ओर कर लिया था।

-हालांकि इसके बाद परेरा ने रैना को बोल्ड आउट कर दिया।

-अगली ही गेंद पर बल्लेबाजी करने आए इशान किशन रन आउट हो गए।

-टीम को आखिरी दो गेंदों मे तीन रन की जरूरत थी।

-पहले फॉक्नर ने दो रन फिर आखिरी गेंद पर एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी।

-मैन ऑफ द मैच ड्वेन स्मिथ को मिला

Admin

Admin

Next Story