×

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या केवल कप्तान बनने की शर्त पर मुंबई इंडियंस में वापस आए, अंबानी परिवार के साथ हुई बड़ी डील?

Rohit Sharma Mumbai Indians Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनने की शर्त पर ही मुंबई इंडियंस की टीम को एक बार फिर से ज्वाइन किया और वापसी की थी

Sachin Hari Legha
Published on: 16 Dec 2023 4:25 PM IST
Mumbai Indians Hardik Pandya
X

Mumbai Indians Hardik Pandya (photo. Social Media)

Rohit Sharma Mumbai Indians Hardik Pandya: कल से केवल एक ही टॉपिक भारत के तमाम क्रिकेट फैंस के की जुबान पर है कि आखिर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से इस तरह क्यों हटाया? इस सवाल का जवाब काफी तमाम विशेषज्ञ तो पहले से ही जानते होंगे। लेकिन, अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें यह पता चला है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कप्तान बनने की शर्त पर ही मुंबई इंडियंस की टीम को एक बार फिर से ज्वाइन किया और वापसी की थी।

हार्दिक पांड्या ने रखी ये शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंडियन एक्सप्रेस की एक खास रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रह है कि रोहित को विश्व कप शुरू होने से पहले कई बैठकों में निर्णय के बारे में सूचित किया गया था। रोहित हार्दिक के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार हो गए। यह भी बताया गया है कि पंड्या अपनी वापसी को लेकर स्पष्ट थे और उनकी शर्त थी कि वह तभी वापसी करेंगे जब एमआई उन्हें कप्तानी की भूमिका देगी। बता दें कि मुंबई में शामिल होने के लिए मालिकों ने हार्दिक को 15 करोड़ रुपए भी दिए हैं।

शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में, फ्रैंचाइज़ के प्रदर्शन के वैश्विक प्रमुख महेला जयवर्धने ने कहा, "यह विरासत के निर्माण और भविष्य के लिए तैयार रहने के एमआई दर्शन के प्रति सच्चे रहने का हिस्सा है। मुंबई इंडियंस को हमेशा सचिन से लेकर असाधारण नेतृत्व का आशीर्वाद मिला है। हरभजन और रिकी से लेकर रोहित तक, जिन्होंने तत्काल सफलता में योगदान देते हुए हमेशा भविष्य के लिए टीम को मजबूत करने पर नजर रखी है। इसी विचारधारा के अनुरूप हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालेंगे।"

गौरतलब है कि 2013 में, रिकी पोंटिंग के नेतृत्व में टीम के संघर्ष करने के बाद रोहित शर्मा ने एमआई के कप्तान के रूप में पदभार संभाला। यह एक कॉल थी जिसके कारण उन्हें पहला खिताब मिला। तब से, एमएस धोनी के साथ, रोहित ने सबसे अधिक कप्तानों के रिकॉर्ड को साझा करते हुए, टीम को चार और चैंपियनशिप में मार्गदर्शन किया है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story