×

Krunal Pandya के बर्थडे पर इमोशनल हुए Hardik Pandya, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Hardik Pandya Post For Krunal Pandya: अपने बड़े भाई कृणाल पांड्या के बर्थडे पर हार्दिक पांड्या ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की और अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है।

Anupma Raj
Published on: 24 March 2025 5:19 PM IST
Krunal Pandya के बर्थडे पर इमोशनल हुए Hardik Pandya, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
X

Krunal Pandya And Hardik Pandya (Credit: Social Media)

Hardik Pandya Post For Krunal Pandya On His Birthday: भारतीय क्रिकेटर टीमe खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों ही इस वक्त आईपीएल में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

क्रुणाल पांड्या जहां इस बार आईपीएल में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का हिस्सा हैं, तो वही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। आज का दिन हार्दिक पांड्या के लिए बेहद खास भी हैं, क्योंकि आज उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या का बर्थडे है।

क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के बॉन्ड से तो हर कोई वाकिफ है और फैंस भी काफी पसंद करते हैं। वहीं अपने बड़े भाई के बर्थडे पर हार्दिक पांड्या ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है और अपने भाई को जन्मदिन की बधाई दी है।


Krunal Pandya के बर्थडे पर Hardik Pandya का इमोशनल पोस्ट

हार्दिक पांड्या इस वक्त मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। वहीं हार्दिक पांड्या ने अपने बड़े भाई कृणाल पांड्या के बर्थडे पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने भाई के लिए प्यार जाहिर किया है। क्रुणाल पांड्या सिर्फ बड़े भाई ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या के बेस्ट फ्रेंड जैसे हैं। हार्दिक पांड्या के बुरे वक्त में क्रुणाल पांड्या उनके लिए कवच की तरह नजर आए।

हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या की चार तस्वीरों को शेयर कर लिखा कि "मेरे बड़े भाई! शब्दों में बयां करना काफी मुश्किल है कि तुम मेरे लिए कितने मायने रखते हो।

हार्दिक ने आगे लिखा कि, हमेशा मेरे साथ, हमेशा मेरे कोने में, और अगु (बेटे) के लिए सबसे अच्छे केपी पापा भी हो। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हम कितनी दूर आ गए हैं, हम साथ-साथ कितने बड़े भी हुए हैं और अब हम अपने खूबसूरत बेटों को भी साथ-साथ बड़े होते हुए देख पा रहे हैं। हमेशा तुमसे बहुत प्यार करता हूं भाई और तुम्हें जन्मदिन की ढेरों सारी शुभकामनाएं।" हार्दिक पांड्या की पोस्ट के जरिए फैंस भी कृणाल पांड्या को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story