TRENDING TAGS :
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 मैच से पहले हार्दिक पंड्या का बड़ा बयान, ''नए साल का सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना''
Hardik Pandya Press Conference: टीम इंडिया मंगलवार को साल 2023 का अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। टी-20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार यानी आज खेलेगी।
Hardik Pandya Press Conference: टीम इंडिया मंगलवार को साल 2023 का अपना पहला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी। टी-20 टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को सौंपी गई है। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच वानखेड़े स्टेडियम पर मंगलवार यानी आज खेलेगी। इस मैच को लेकर टीम के कप्तान अपने युवा खिलाड़ियों के साथ जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आए। टी-20 सीरीज से पहले टीम के नए कप्तान पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने इस साल के संकल्प के साथ अपने टेस्ट करियर को लेकर बात कहीं...
नए साल का सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना: पंड्या
हार्दिक पंड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि ''टीम इंडिया को इस साल कई बड़े इवेंट्स में भाग लेना है। पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस साल नए संकल्प के साथ मैदान पर उतरना है। जब उनसे नए साल के सबसे बड़े संकल्प के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''नए साल का सबसे बड़ा संकल्प विश्व कप जीतना है।'' बता दें इस साल के अंत में वनडे विश्वकप का आयोजन होगा। जिसकी मेजबानी आईसीसी ने भारत को सौंपी है। ऐसे में टीम इंडिया अपनी सरजमीं पर इस खिताब की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है।
टेस्ट क्रिकेट के बारे में बाद में सोचूंगा: हार्दिक
टी-20 के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी चोट से पूरी तरह उभर चुके हैं। लेकिन वो अभी सिर्फ टी-20 क्रिकेट और वनडे पर ही अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। जब उनसे टेस्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ''"मुझे पहले पूरी तरह से वाइट बॉल क्रिकेट में फिट होने दें और फिर मैं टेस्ट क्रिकेट के बारे में सोचूंगा।" बता दें ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले पंड्या बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में भी खूब जलवा बिखेरते हैं लेकिन चोट और फिटनेस समस्या के कारण टेस्ट क्रिकेट से अभी दूरी बनाये हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल और मावी/मुकेश कुमार।
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उपकप्तान), चमिका करुणारत्ने, सदेरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, एशेन बंडारा, महेश तीक्षणा, दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा, दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।