×

हार्दिक ने शेयर किया VIDEO, बुमराह ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस ने किया जवाब में रिट्वीट

हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह चोटिल है और उससे उबरने की तैयारी में हैं। इस वजह से दोनों टीम इंडिया बाहर चल रहे हैं। दोनों एक  ऑलराउंडर तो दूसरा तेज गेंदबाज है। चोट से उबरने के लिए हार्दिक पंड्या कठिन मेहनत कर रहे हैं। हार्दिन ने एक वीडियो शेयर किया,

suman
Published on: 16 Nov 2019 10:49 PM IST
हार्दिक ने शेयर किया VIDEO, बुमराह ने दिया ऐसा रिएक्शन, फैंस ने किया जवाब में रिट्वीट
X

जयपुर :हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह चोटिल है और उससे उबरने की तैयारी में हैं। इस वजह से दोनों टीम इंडिया बाहर चल रहे हैं। दोनों एक ऑलराउंडर तो दूसरा तेज गेंदबाज है। चोट से उबरने के लिए हार्दिक पंड्या कठिन मेहनत कर रहे हैं। हार्दिन ने एक वीडियो शेयर किया,इसमें वे अपनी ट्रेनर के साथ जिम में फिटनेस पर काम कर रहे हैं। इसे देख जसप्रीत बुमराह ने इस वीडियो पर हार्दिक का मजाक बनाया। सोशल मीडिया पर फैंस को दोनों के बीच का हंसी मजाक काफी पसंद आया।

यह पढ़ें...रजत शर्मा ने DDCA से दिया इस्तीफा, लगाए ये बड़े आरोप



हार्दिक पंड्या ने जिम का वीडियो ट्वीट करते हुए कैप्‍शन में लिखा, 'मेरी रिकवरी में मदद के लिए पिलाटेस। पहले की तुलना में मजबूत और बेहतर बनने के लिए जो कुछ कर सकता हूं वह सब कर रहा हूं। उत्‍साह बढ़ाने के लिए सभी का शुक्रिया. #TrustTheProcess

IPL-2020: युवराज को लगा तगड़ा झटका, इन प्लेयर्स को भी किया गया बाहर

यह पढ़ें..



'बुमराह ने इस पर हार्दिक का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'सर प्रेशर कुकर की तरह आवाज निकाल रहे हैं।' बुमराह का यह जवाब उनके फैंस को काफी पसंद आया. हार्दिक के ट्वीट से ज्‍यादा यूजर्स ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया। कहा जा रहा है कि वे दिसंबर में होने वाली वेस्‍टइंडीज सीरीज से वापसी कर सकते हैं।



suman

suman

Next Story