×

Hardik Pandya Retirement: क्या हार्दिक पांड्या लेंगे संन्यास, जानें क्यों चर्चाएं तेज

Hardik Pandya Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं तेज हैं कि हार्दिक जल्द ही संन्यास ले सकते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 10 Feb 2025 10:15 AM IST
Hardik Pandya Retirement: क्या हार्दिक पांड्या लेंगे संन्यास, जानें क्यों चर्चाएं तेज
X

Hardik Pandya Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं तेज हैं कि हार्दिक जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, इस बात को लेकर हार्दिक पांड्या की ओर से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। इससे आने वाले दिनों में उनकी जगह टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ने वाली है।

हार्दिक पांड्या लेंगे संन्यास (Hardik Pandya Retirement):

Hardik Pandya टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Hardik Pandya will retire from Test cricket) ले सकते हैं। दरअसल ऐसी खबरें बाहर इसलिए आ रही हैं कि क्योंकि हार्दिक पांड्या पिछले 6 साल से टेस्ट टीम में नहीं खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट के फॉर्मेट में हार्दिक को जगह नहीं मिलती है क्योंकि अगर हार्दिक चोटिल होते हैं या फिर किसी तरह की समस्या से जूझते है तो वनडे और टी-20 में उनका विकल्प ढूंढ पाना काफी मुश्किल है। इस कारण से ही राहुल द्रविड़ के कोचिंग के दौरान हार्दिक पांड्या को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी।


हार्दिक पंड्या की टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उस दौरान हार्दिक के नाम 11 मैचों के 18 इनिंग में 31.29 की औसत कुल 532 रन हैं। जिसमें उनके नाम एक शतक और 4 अर्धशतक भी है। गेंदबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या के नाम टेस्ट क्रिकेट में 17 विकेट है। हार्दिक ने एक बार एक इनिंग में 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके करियर का ये सबसे अच्छा प्रदर्शन भी रहा है। हालांकि संन्यास लेने की खबर को लेकर संशय भी है क्योंकि इन दिनों हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट के लिए जमकर पसीना बहाते देखा गया है।

हार्दिक पांड्या की जगह भारतीय क्रिकेट टीम में 24 वर्षीय ऑल राउंडर (अंशुल काम्बोज (Anshul Kamboj) को शामिल किया जा सकता है। अंशुल भी हार्दिक पांड्या की तरह बॉलिंग और बैटिंग करने में एक्सपर्ट हैं। अगर हार्दिक पांड्या का विकल्प मिल जाता है तो शायद हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखा जा सकता है नहीं तो हार्दिक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story