×

बल्ले और गेंद से कुछ साबित करना चाहता है हार्दिक : रोहित

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हार्दिक के अच्छे प्रदर्शन से टीम को मदद मिल रही है । उसे आईपीएल से पहले ज्यादा समय नहीं मिल सका और वह ऐसा प्रदर्शन करने को लालायित था ।’’

Roshni Khan
Published on: 16 April 2019 3:30 PM IST
बल्ले और गेंद से कुछ साबित करना चाहता है हार्दिक : रोहित
X

मुंबई: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हार्दिक पंड्या दूसरों से ज्यादा खुद के सामने गेंद और बल्ले से कुछ साबित करना चाहता है और यही वजह है कि आईपीएल में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है ।

ये भी देखें:फेसबुक मैसेंजर ऐप बंद हो सकता है, जानिए कैसे करगें चैटिंग

पंड्या ने 16 गेंद में नाबाद 37 रन बनाकर मुंबई इंडियंस को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर पांच विकेट से जीत दिलाई ।

रोहित ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हार्दिक के अच्छे प्रदर्शन से टीम को मदद मिल रही है । उसे आईपीएल से पहले ज्यादा समय नहीं मिल सका और वह ऐसा प्रदर्शन करने को लालायित था ।’’

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ लसिथ का प्रदर्शन हमारे लिये काफी मायने रखता है । हमें कुछ मैचों में उसकी कमी खली । वानखेड़े पर डैथ ओवरों में गेंदबाजी काफी कठिन है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आरसीबी को 170 रन पर रोकने के लिये गेंदबाजों को श्रेय जाता है ।’’

रोहित ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक वानखेड़े स्टेडियम की पिच का पता नहीं चल सका है ।

ये भी देखें:पश्चिमोत्तर पाक में गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी और पांच आतंकवादी मारे गए

उन्होंने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं चल सका है कि पिच कैसी है । आम तौर पर यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है लेकिन इस मैच में यह अलग तरह की रही । यदि पिच ऐसी ही रही तो मैं लक्ष्य का पीछा करना नहीं चाहूंगा ।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story