×

हरमनप्रीत ने किया WBBL से करार, विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली खिलाड़ी

By
Published on: 31 July 2016 4:18 PM IST
हरमनप्रीत ने किया WBBL से करार, विदेशी लीग से जुड़ने वाली पहली खिलाड़ी
X

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिडनी थंडर्स के साथ डब्ल्यूबीबीएल के 2016-17 सीजन के लिए करार किया है। डब्ल्यूबीबीएल यानि महिला बिग बैश लीग आस्ट्रेलिया में खेला जाता है। विदेशी लीग से जुड़ने वाली हरमनप्रीत भारत की पहली महिला क्रिकेट खिलाड़ी हैं।

क्या कहते हैं थंडर्स के महाप्रबंधक निक कमिंस?

-उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत के जुड़ने से उन्हें खुशी है।

-हमने हरमनप्रीत को शीर्ष सूची में रखा था।

-उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने की बीसीसीआई ने अनुमति दे दी है।

-ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बदलाव लाने पर सिडनी थंडर्स को गर्व है।

-पहली भारतीय खिलाड़ी से करार करना क्लब के लिए गर्व की बात है।

क्या कहती है हरमनप्रीत?

-महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए डब्ल्यूबीबीएल अच्छा मंच है।

-बीबीएल क्लब से करार करने वाली पहली खिलाड़ी बनना मेरे लिए गर्व की बात है।

-मैं अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए खेलना चाहती हूं, फ्रेंचाइजी के लिए नहीं।

-मेरा लक्ष्य अपनी टीम को जीत दिलाना है।



Next Story